DDA Flat: दिल्ली में घर खरीदने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर
DDA Flat: अगर आप दिल्ली में अपना खुद का घर खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) में आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) खास स्कीम लाया है। प्रीमियम सेगमेंट की पहली स्कीम में फ्लैट्स खरीदने वालों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम-2025 (Dwarka Community Service Personal Housing Scheme-2025) में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इस स्कीम में सिर्फ वही लोग शामिल हो सकते हैं जो द्वारका सेक्टर-19बी के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट (Golf View Apartment) में एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस फ्लैट्स के ऑनर हैं। सर्वेंट क्वॉटर की चाह रखने वाले लोग के लिए स्कीम खास तौर पर लाई गई है।
ये भी पढ़ेंः Traffic Update: नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम से छुटकारा दिलाने वाली खबर आ गई

कितने फ्लैट हैं स्कीम में?
इस स्कीम में 364 फ्लैट्स शामिल हैं। यह सभी फ्लैट्स द्वारका सेक्टर-19बी के फेज-2 के टावर एम में हैं। इनका अनुमानित रिजर्व प्राइज 32.53 लाख है। इस फ्लैट्स की रजिस्ट्री रजिस्टर्ड कनवेंस डीड के जरिए होगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोल्फ व्यू अपार्टमेंट (Golf View Apartment) में फ्लैट ऑनर्स की संख्या 1100 से ज्यादा है और कुल फ्लैट्स मात्र 364 हैं। इसलिए एक आवेदक को एक ही फ्लैट मिलेगा। भले आवेदन यहां 2 या उससे ज्यादा फ्लैट का ऑनर क्यों न हो। हालांकि आवेदक एक से अधिक फ्लैट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में भी एक ही फ्लैट आवेदक को बिड के जरिए मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 20 लाख लोगों के राहत भरी खबर आ गई
लागू है यह शर्त
ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स (EWS Flats) की अलॉटमेंट इसी कंडिशन पर होगी कि एचआईजी, एसएचआईसी और पेंट हाउस फ्लैट के सभी ड्यूज क्लीयर हो। ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए अर्नेस्ट मनी डिमांड दो लाख रुपये है। फ्लैट्स के लिए मेंटिनेंस चार्ज दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 की स्कीम के तहत लिए जाएंगे। वहीं हर ऑक्शन बोली में फ्लैट की कीमत 25000 तक बढ़ेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नोट कर लीजिए ये तारीखें
रजिस्ट्रेशन और सबमिशन ऑफ ईएमडी – 17 मार्च की सुबह 11 बजे से शुरू
रजिस्ट्रेशन और ईएमडी जमा करवाने की लास्ट डेट – 24 मार्च
फाइनल सबमिशन – 26 मार्च
ऑनलाइन ई-ऑक्शन – 29 मार्च