Greater Noida West की इस सोसाइटी में गंदे पानी की सप्लाई ने निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी (Society) में गंदे पानी (Dirty Water) की सप्लाई ने निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इस समस्या से जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। गंदा पानी आने से सोसाइटी के लोगों को खाना बनाने में परेशानी हो रही है, और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हाल ही में बिजली की समस्या से जूझ रही इस सोसाइटी में अब पानी की गुणवत्ता ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। पढ़िए पूरी खबर…

बाहर से मंगाना पड़ रहा खाना
यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीनशायर सोसाइटी (Nirala Greenshire Society) का है। जहां गंदे पानी की सप्लाई के कारण निवासियों को खाना बनाने में दिक्कत हो रही है। मजबूरी में लोगों को बाहर से खाना मंगाना पड़ रहा है। निवासियों का कहना है कि किचन में गंदा पानी आने से खाना बनाना असंभव हो गया है, जिससे उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग इस समस्या का समाधान तलाशने में असमर्थ हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में 4 दिन बंद रहेगी लिफ्ट, निवासी परेशान

बीमारी का खतरा मंडराया
निवासियों ने चिंता जताई कि गंदा पानी बीमारियों का कारण बन सकता है। दूषित पानी पीने से पेट दर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। गौरतलब है कि मई में आस्था ग्रीन सोसाइटी में गंदे पानी की सप्लाई के बाद 150 लोग बीमार पड़ गए थे। निराला ग्रीनशायर के निवासियों को भी यही डर सता रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 2 हज़ार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी
बार-बार सामने आ रही दूषित पानी की समस्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गंदे पानी की समस्या नई नहीं है। इससे पहले ईकोविलेज 1, अरिहंत, पंचशील जैसी कई सोसाइटी में भी दूषित पानी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। निवासियों का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस समस्या से कब तक छुटकारा मिलेगा।

