fire broke out in Hawelia Valencia

Greater Noida West: हवेलिया वेलेंसिया सोसायटी में आग, कई फ्लैटों को नुक़सान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी हवेलिया वेलेंसिया( Hawelia Valencia) से आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक F टावर के फ्लैट नंबर- 504 में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे आस-पास के फ्लैटों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: Talking Crow: बोलने वाला कौवा कहीं देखा है..नहीं तो ये वीडियो देखिए

फ्लैट अंदर से बंद था इसलिए फ्लैट के अंदर का सामान जलकर खाक हो गया। यही नहीं आग ने दूसरे फ्लैटों को भी काफी नुकसान पहुंचाया। आग कैसे लगी इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। हालांकि आग पर काबू पाने की खबर है। शार्ट सर्किट तो कोई किसी और वजह को आग के लिए जिम्मेदार बता रहा है।