Greater Noida West: डॉग लवर के लिए बड़ी और जरूरी खबर
Greater Noida West: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहते हैं डॉग लवर (Dog Lover) हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं निवासियों ने इससे निजात दिलाने के लिए अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) से गुहार लगाई। जिसको लेकर गौर सिटी-2 (Gaur City-2) के 11वें एवेन्यू की एओए ने पशु प्रेमियों के लिए नए नियम बनाकर लागू कर दिया है। नए नियम के तहत अगर कोई पालतू कुत्ता किसी निवासी को काटता है तो उसके इलाज का खर्च कुत्ते के मालिक को भी देना पड़ेगा। अगर कुत्ते का मालिक बार-बार लापरवाही करता है तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Delhi Metro: होली से पहले मेट्रो स्टेशन में डांस का धमाल

पहले भी हो चुका है कई बार विवाद
एओए अध्यक्ष सचिन त्यागी ने जानकारी दी कि निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए गए हैं। नए नियमों के तहत अब कुत्ते के काटने का खर्च कुत्ते के मालिक को भी देना होगा। कई बार पशु प्रेमियों और निवासियों के बीच विवाद भी हो जाता है। इसको देखते हुए सोसायटी के बेसमेंट पार्क (Basement Park) में बच्चों और बुजुर्गों की मौजूदगी में पालतू कुत्तों को ले जाने पर रोक लगाई गई है, जिससे लोगों की सुरक्षा बनी रहे। साथ ही पालतू कुत्तों का जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की मांग की गई है, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। इसके लिए कई बार अथॉरिटी के अधिकारियों से भी शिकायत की गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अभी तय नहीं है जुर्माना
सोसाइटी के निवासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि सोसायटी में अभी भी कुछ लोगों द्वारा एओए के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे निवासियों की समस्या खत्म नहीं हो रही है। अगर सोसायटी में किसी भी कुत्ते के मालिक द्वारा बार-बार नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो आपसी सहमति से जुर्माना भी लगाया जाएगा। सचिन त्यागी ने कहा कि फिलहाल सोसायटी में नियमों का पालन न करने पर जुर्माना अभी तय नहीं किया गया है।
ये भी पढे़ंःNoida: Jaypee ग्रुप के फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी ख़बर आ गई
एनजीओ से हो रही है बातचीच
एओए अध्यक्ष सचिन त्यागी ने जानकारी दी कि आवारा कुत्तों के लिए काम करने वाली एनजीओ से भी बातचीत हो रही है। एनजीओ के पदाधिकारी जल्द ही इस मामले में बात करने सोसायटी आएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कई कदम उठाए गए हैं। पशु प्रेमियों के लिए नए नियम बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि दूसरी एओए भी जल्द ही अपनी सोसायटियों में भी इस नियम को लागू कर सकती है।
पशु प्रेमियों ने क्या कहा जानिए
इस नियम को लेकर पशु प्रेमियों (Animal Lovers) का कहना है कि पालतू कुत्तों को इस नियम में शामिल नहीं करना चाहिए। यह एओए का सही फैसला नहीं है। पशु प्रेमी अपने पालतू कुत्तों को लेकर पहले से ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं। उनका कहना है कि अगर आवारा कुत्ता का किसी को काटता है तो उसका इलाज कौन कराएगा, क्या एओए इसकी जिम्मेदारी ले सकते हैं।

