Greater Noida West: महागुन मायवुड्स में जानलेवा स्वीमिंग पूल!

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

रोंगटे बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी महागुन मायवुड(Mahagun Mywoods) की है। आरोप है कि मेंटनेंस/फैसिलिटी(Maintenance/Facility) की लापरवाही से 8 साल की मासूम बच्ची की जान पर बन आई। बच्ची के पिता बिल्डर और मेंटनेंस/फैसिलिटी के रवैए से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। और वो बड़े ऐक्शन की तैयारी कर रहे हैं।

क्या है पूरी ख़बर ?

Tower6 इबोनी के फ्लैट नंबर-18099 में रहने वाले विभोर चौधरी ने ख़बरीमीडिया को बताया कि 8 साल की बिटिया इन दिनों छुट्टियों की वजह से स्वीमिंग पूल जा रही थी। 26 जून को अचानक स्वीमिंग पूल से आते ही मासूम की तबीयत बिगड़ गई। उसे बुखार आने लगा। बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मेडिसन भी दे दी। लेकिन तकलीफ कम होने की जगह बढ़ती चली गई।

अगले दिन बच्ची का नाक-कान-गला सब जाम हो गया। विभोर ने फिर से डॉक्टर से संपर्क किया। दवाई भी ली लेकिन बच्ची को कोई आराम नहीं मिला। उसके अलगे दिन फिर बच्ची की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। बच्ची के आंख और नाक से खून निकलने लगा। बच्ची को आनन-फानन में मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

डॉक्टर के मुताबिक स्वीमिंग पूल के पानी में ज्यादा क्लोरीन या फिर ठीक तरीके से साफ-सफाई ना होने की वजह से बच्चों को इस तरह के इंफेक्शन हो जाते हैं। वहीं विभोर चौधरी इसे मेंटनेंस/फैसिलिटी(Maintenance/Facility) की लापरवाही बता रहे हैं और कड़े ऐक्शन की तैयारी में हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi