Greater Noida West: 36 हजार में कंपनी ने लॉन्च की स्कूटी..बंपर रिस्पॉन्स

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हर महीने कुछ न कुछ नया आता ही रहता है और अब इस कड़ी में नोएडा बेस्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया (Nexgen Energia) ने सबसे कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में सारा खेल पैसों का ही है। फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) सेगमेंट की बात करें तो एक लाख रुपये तक के प्रोडक्ट की सेल काफी ज्यादा होती है। अब आने वाले समय में लोगों के बीच जब सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ेगी तो यह धीरे-धीरे और नीचे कम होता चला जाएगा। ऐसे में आम लोगों की जरूरतों को देखते हुए यूपी के नोएडा बेस्ड कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया ने 40 हजार रुपये से भी कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में आम लोगों की टाटा नैनो भी कह सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः अब बैंक जाने की ज़रूरत नहीं! UPI से भी खाते में जमा कर सकेंगे पैसा

Pic Social Media

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया ने मात्र 36,990 रुपये में अपना किफायती दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में लांच कर दिया है। ऐक्टर और बिजनेसमैन सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने इस दोपहिया ईवी मॉडल को इसी हफ्ते अनवील किया है। इसकी टोटल प्राइज 36,990 रुपये से शुरू होती है और यह कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है। नेक्सजेन एनर्जिया का कहना है कि यह मॉडल आने वाली पीढ़ी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida में गाड़ी से निकला इतना कैश..पुलिस वालों के उड़े होश

नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन को सबके लिए प्रैक्टिकल और अफॉर्डेबल बनाना है, जिससे ग्रीन फ्यूचर के संकल्प को पूरा किया जा सके। कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री करना और 500 से ज्यादा डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क स्थापित करने के साथ ही ईवी सेक्टर में लगभग 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी देना है। कंपनी अगले वित्त वर्ष में दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम होगी।