Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में बिजली-पानी को लेकर बवाल!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: रविवार को निवासियों ने बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में बिजली-पानी (Electricity-Water) और वीकैम चार्ज को लेकर निवासियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को निवासियों ने बिल्डर (Builder) के सेल्स ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी और दोहरे शुल्क वसूली का आरोप लगाया गया। कई हफ्तों से चल रहा यह विरोध प्रदर्शन बिल्डर के साथ बातचीत न होने के कारण और तेज हो गया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

वीकैम चार्ज पर विवाद

यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इरोज संपूर्णम सोसाइटी (Eros Sampoornam Society) का है। वहीं निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में कॉमन एरिया के लिए बिजली कंपनी द्वारा अलग से मीटर लगाए गए हैं, फिर भी बिल्डर फ्लैट मालिकों के प्रीपेड मीटर से प्रतिदिन 22 रुपये वीकैम शुल्क के रूप में काट रहा है। इसके अलावा, कॉमन एरिया मेंटेनेंस (सीएएम) चार्ज 1.95 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से लिया जा रहा है, जो पहले से लागू था। बिजली कंपनी के मीटर लगने के बाद भी बिल्डर ने इस शुल्क में कोई कमी नहीं की, जिससे निवासियों को दोहरा बिजली बिल चुकाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida west: गैलेक्सी वेगा सोसाइटी निवासियों की मीटिंग, AOA की कार्यशैली पर सवाल

बिल्डर पर अनसुनी का आरोप

प्रदर्शनकारी निवासियों ने कहा कि उन्होंने बिल्डर को कई बार इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तीन हफ्ते पहले बिल्डर ने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्याओं पर चर्चा के लिए बैठक होगी, लेकिन अब तक कोई बैठक नहीं हुई। इससे नाराज निवासियों ने रविवार को फिर से बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और अगले रविवार को भी प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।

Pic Social Media

पुलिस ने सात लोगों को भेजा नोटिस

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने शांतिभंग की आशंका जताते हुए सात निवासियों को नोटिस जारी किया है। निवासियों का कहना है कि उनकी मांगें जायज हैं, और बिल्डर के साथ बातचीत न होने की स्थिति में वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। निवासियों ने बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को भी प्रमुख मुद्दा बताया, जिसका समाधान न होने से उनकी परेशानी बढ़ रही है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: शारदा यूनिवर्सिटी से B.Tech कर स्टूडेंट ने क्यों की खुदकुशी?

बिल्डर का जवाब

इरोज ग्रुप के मीडिया प्रभारी अलक्षेंद्र सिंह ने कहा कि बिजली मीटर निवासियों की सहमति से लगाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि निवासियों की सुविधा उनकी प्राथमिकता है और सभी समस्याओं पर बेहतर ढंग से काम किया जा रहा है। लेकिन, निवासियों का कहना है कि बिल्डर के दावों और जमीनी हकीकत में काफी अंतर है।