Jyoti Shinde,Editor
Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी महागुन मंत्रा(Mahagun mantra) से आ रही है। जहां के निवासी बेहद खुश हैं। अब उसकी वजह भी जान लीजिए। महागुन मंत्रा के निवासियों को लंबे समय बाद रजिस्ट्री शुरू होने का आश्वासन मिला है। वाकई ये सैंकड़ों लोगों के लिए अच्छी ख़बर है।
ये भी पढ़ें: Supertech1:10 मिनट में गंवाए 1 लाख़,’जामताड़ा’ के साइबर फ्रॉड की कहानी
सोसाइटी के लोग सालों से फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिये बिल्डर दफ्तर के चक्कर काट रहे थे । रजिस्ट्री व सोसाइटी में मूल भूत सुविधाओं को लेकर यहाँ के लोग भी काफी परेशान थे । उनका कहना था स्टाम्प ड्यूटी सहित फ्लैट के कीमत का पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री दो साल से अटकी हुई है । रजिस्ट्री व सुविधाओं के लिये लोगों ने कई बार बिल्डर कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया था।
ये भी पढ़ें: Kanpur News: रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो..पैरेंट्स ज़रूर देखें
यहां के निवासी संघर्ष समिति का गठन कर अपनी लड़ाई को धार देने में लगे थे । इसी क्रम में निवासियों ने क्लब हाउस में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें बिल्डर को भी आमंत्रित किया गया था। बिल्डर की तरफ से प्रशासनिक अधिकारी अन्नु चौधरी, नवीन यादव, रेहान व प्रकाश मेहरा बैठक में उपस्थित रहे ।
अनु चौधरी ने निवासियों को एम डी श्री धीरज जैन के सन्देश को बताया कि वे अक्तूबर से रजिस्ट्री शुरू करवाने जा रहे हैं ।रजिस्ट्री पजेशन के आधार पर क्रमानुसार की जाएगी । प्रोजेक्ट व अन्य छोटे मोटे काम जुलाई के अन्त तक सम्पन्न करा दिये जाएँगे । इस अवसर पर सुमन कुमार झा, राजेश कुमार, राजेश गुप्ता, जे पी पाण्डेय, अखिलेश ठाकुर, देवेंद्र अरुन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।