Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों (Residents) के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। एनएच-9 तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड (Elevated Road) के डिज़ाइन में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। पहले जहां इसे 4 लेन का बनाने की योजना थी, अब इसे 6 लेन में बदल दिया गया है। इस फैसले के बाद क्षेत्रवासियों को दिल्ली, एनसीआर और मेरठ की ओर यात्रा में बड़ी सहूलियत मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?

आपको बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ रवि कुमार एनजी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के चेयरमैन के बीच एक अहम बैठक हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने इस एलिवेटेड रोड के निर्माण को जल्द शुरू करने पर सहमति जताई। इस परियोजना को गति देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

6 लेन की होगी एलिवेटेड रोड, बढ़ेगी लंबाई और लागत

इस एलिवेटेड रोड (Elevated Road) की शुरुआत एक मूर्ति चौक से होगी और यह शाहबेरी व क्रॉसिंग रिपब्लिक के रास्ते एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी। पहले इस रोड को 4 लेन और 2.5 किलोमीटर लंबा बनाने की योजना थी, जिसकी अनुमानित लागत 250 से 300 करोड़ रुपये थी। बाद में इसकी लंबाई बढ़ाकर 4 किलोमीटर और लागत लगभग 400 करोड़ रुपये कर दी गई। अब इसे 6 लेन का बनाने का फैसला लिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा कि डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट में अब 6 लेन का डिज़ाइन शामिल किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण बाकी है, उसे एनएचएआई द्वारा पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की कई सोसायटी में लोग हो रहे हैं बीमार, ये रही बड़ी वजह

चार प्राधिकरण साझा करेंगे लागत

इस एलिवेटेड रोड (Elevated Road) के निर्माण की लागत को चार प्राधिकरण मिलकर वहन करेंगे- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण। लेकिन, इस बजट में प्रत्येक प्राधिकरण की हिस्सेदारी का अंतिम फैसला अभी होना बाकी है। इस परियोजना से क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या को कम करने और आवागमन को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।