gaur-city-1

Greater Noida West: Gaur सिटी समेत तमाम सोसायटी के लोग ध्यान दीजिये

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी (Gaur City) और कई सोसायटी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हाल ही में पाम वैली सोसायटी (Palm Valley Society) में सिर पर इंट गिरने से एक्सपोर्ट मैनेजर (Export Manager) चित्रांशु रघुवंशी (31) की मौत हो गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेनो वेस्ट की कई सोसायटियों ने फ्लैट की वालकनी में लोहे की ग्रिल पर लटक रहे गमले और एसी के आउटर यूनिट को बाहर की ओर लगाने पर रोक लगा दी है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः मेरठ ही नहीं दिल्ली में भी दौड़ेगी नमो भारत..ये रही डिटेल

Pic Social media

गौड़ सौन्दर्यम, अरिहंत आर्डेन, आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसायटी के हाईराइज एरिया में अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन (AOA) ने नोटिस जारी कर ये सभी चीजें तत्काल हटाने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि 1 मई को एक्सपोर्ट मैनेजर चित्रांशु रघुवंशी अपने दोस्तों के साथ सोसायटी कैंपस में खड़े थे। उसी समय उनके सिर पर ऊपर से ईंट गिर पड़ी। 6 मई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाती है। गौड़ सौन्दर्यम सोसायटी में एओए ट्रेजरार वीके वंसल ने बताया कि वालकनी के बाहर गमले और एसी लगाने वालों को मेटिनेंस टीम की ओर से नोटिस भेजा जा रहा है। वहीं अरिहंत आर्डेन सोसायटी में एओए के अध्यक्ष लोकेश त्यागी ने कहा कि परिसर में गमले और ग्रिल लगाने पर रोक है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली सेंचुरियन पार्क (Amrapali Centurion Park) के लीगल एडवाइजर अमित गुप्ता ने बताया कि सेंचुरियन पार्क प्रॉजेक्ट हाईराइज और लोराइज एरिया में बंटा हुआ है। हम लोगों ने हाईराइज प्रॉजेक्ट में वी 8 और सी 7 टावर के पास 15 से 20 फुट ऊंचा मोटा जाल लगाया हुआ है। टावर के नीचे ही पोडियम पार्क बनाया गया है, जिसमें लोग सुवह व शाम टहलते हैं। ऐसे में ऊपर से कई वार चीजें गिरती रहती हैं। नेट यानी जाल एक सुरक्षित विकल्प है।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों के लिए परेशान करने वाली ख़बर

रति गुप्ता, गौड़ सौंदर्यम निवासी ने कहा कि निवासी सोसायटी में एओए के आदेश के बाद कई जगह से गमले और अन्य सामान को हटा दिया गया है, जोकि लोगों की सुविधा के लिए बहुत जरूरी है। कई बार आंधी चलने के दौरान चीजें गिर जाती है, वही हादसे की वजह बनती हैं। ये एक अच्छा कदम है।

मनीष त्रिपाठी, चैरी काउंटी सोसायटी निवासी ने इसको लेकर कहा कि ऊंची इमारतों में सुरक्षा के लिहाज से सभी चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ये बहुत ही गंभीर मुद्दा है, आए दिन घटना होती है। बालकनी सजाने के चक्कर में लोग खिलवाड़ करते है, इस पर बिल्डर प्रबंधन को संज्ञान लेना चाहिए।