Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी (Gaur City) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस (Police) और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट का सफ़र आसान होने वाला है, जानिए क्यों?
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 20 वर्षीय आर्यन शर्मा, पुत्र रामानंद शर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली के अनुरोधपुर बहेरी का निवासी था। जानकारी के मुताबिक, आर्यन गौर सिटी सेंटर (Gaur City Centre) के एक अपार्टमेंट में था। वह इमारत की 16वीं मंजिल के टैरेस एरिया में गया और वहां से नीचे कूद गया। वह तीसरी मंजिल पर आकर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस (Police) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने कहा कि घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आर्यन अकेले था या किसी अन्य व्यक्ति के साथ। साथ ही, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में प्लास्टर गिरने से बाल बाल बची ज़िंदगी!
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या (Suicide) का मामला माना है, लेकिन अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल की जा रही है। नोएडा पुलिस ने कहा, ‘हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं जिससे घटना के पीछे की सटीक वजह सामने आ सके।’
नोट: यदि आप या आपका कोई परिचित आत्महत्या के विचारों से जूझ रहा है, तो यह एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है। तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800-233-3330 या टेलिमानस हेल्पलाइन 1800-914-416 पर संपर्क करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए आवश्यक परामर्श प्रदान करेंगे। याद रखें, जान है तो जहान है।

