Greater Noida West: बिजली संकट से छुटकारा दिलाने वाला मास्टर प्लान आ गया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को इस भयकंर गर्मी में बिजली संकट (Power crisis) ने काफी परेशान कर रखा है। पावर कट ने तेज गर्मी में लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। लेकिन बिजली संकट (Power crisis) से नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) के लोगों को छुटकारा दिलाने वाला मास्टर प्लान आ गया है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 14 सोसाइटी में बिजली संकट को खत्म करने के लिए जांच होगी। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की टीम इन सोसाइटी के आंतरिक बिजली ढांचे की जांच करेगी। इसमें विशेषज्ञों की भी सहायता ली जाएगी। जांच कराने के लिए सोसाइटियों की सूची तैयार कर ली गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida की पॉश सोसायटी में प्रॉपर्टी बेचने-ट्रांसफ़र पर रोक

Building 4
Pic Social media

गर्मी में बिजली संकट से लोग परेशान हैं। बीते लगभग 20 दिनों से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संकट गहराया हुआ है। सबसे ज्यादा समस्या ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में हो रही है। यहां आतंरिक बिजली ढांचे के कारण से ज्यादा समस्या हो रही है। नाराज लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके कारण एनपीसीएल ने सोसाइटियों में बिजली आपूर्ति के लिए बिल्डर प्रबंधन द्वारा तैयार किए गए आंतरिक ढांचे का निरीक्षण करने का निर्णय लिया है।

पहले चरण में ग्रेनो वेस्ट की 14 सोसाइटियों को इसके लिए चिह्नित किया गया है, जहां इस हफ्ते विशेषज्ञों की टीम मौके पर जाकर व्यवस्था को देखेगी। चरणबद्ध तरीके से सभी सोसाइटियों के आंतरिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण होगा। खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण से पंचशील हाइनीज, सुपरटेक इको विलेज और वेदांतम सोसाइटी में बिजली संकट सबसे अधिक है। सुपरटेक इको विलेज और पंचशील हाइनीज का निरीक्षण हो चुका है। निरीक्षण में जिन सोसाइटियों में कमी पाई जा रही है, उसमें सुधार के लिए बिल्डर प्रबंधन को नोटिस भी दिया गया है। साथ ही, इस नोटिस को जिला प्रशासन, प्राधिकरण और उर्जा मंत्री से लेकर सीएम को टैग किया जा रहा, ताकि शासन-प्रशासन से लेकर आमजन को सच्चाई मालूम हो सके।

ये भी पढे़ंः एक्सप्रेस वे और हाईवे पर गाड़ी दौड़ने वाले..पहले खबर पढ़ लें

इस सोसाइटी में 3 दिन तक बिजली सप्लाई रही बाधित

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी (Vedantam Society) में तीन दिन तक बिजली सप्लाई बाधित रही है। लोड ज्यादा होने के कारण से रात से जनरेटर सेट बंद हो गया। आनन-फानन में दूसरा जनरेटर सेट मंगाना पड़ा। वेदांतम सोसाइटी में तड़के चार बजे मेन रिंग यूनिट में ब्लास्ट होने से बिजली स्पलाई बाधित हो गई। बिल्डर प्रबंधन द्वारा उपकरण उपलब्ध कराए जाने पर एनपीसीएल (NPCL) के इंजीनियर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो रात तक एनपीसीएल की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

इस सप्ताह इनका होगा निरीक्षण

एनपीसीएल (NPCL) के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) एसएन गांगुली ने बताया कि एनपीसीएल की टीम इस सप्ताह जीसी-7 गौर सिटी, ऐस एस्पायर, लॉ सलोरा, पंचशील हाइनीज, निराला एस्पयार, पंचशील ग्रीन, पार्क एवेन्यू, स्काई गार्डन, 11वें एवेन्यू, जीसी-2, अरिहंत अंबर सेक्टर-1, ऐस डिवाइन, सुपरटेक इको विलेज-1, एकेए ग्रीन आर्च और फ्यूजन होम्स सोसाइटी का निरीक्षण करेगी।

सोसाइटियों के बिजली ढांचे की जांच होगी। इसके लिए प्रथम चरण में 14 सोसाइटियों को तय किया गया है। खामियां मिलने पर बिल्डर को नोटिस जारी ढांचे को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए जाएंगे।

सुपरटेक इको विलेज को मिला नोटिस

एनपीसीएल की टीम ने पिछले सप्ताह सुपरटेक इको विलेज और पंचशील हाइनीज सोसाइटी का निरीक्षण किया था। आंतरिक ढांचे में कमी मिलने पर सुपरटेक बिल्डर प्रबंधन को नोटिस दिया गया है। उन्हें ढांचा दुरुस्त करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। वहीं, पंचशील हाइनीज सोसाइटी का सोमवार को दोबारा निरीक्षण किया जाएगा।