Greater Noida West के इस अस्पताल में लगी आग..पढ़िए पूरी खबर
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक अस्पताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अस्पताल में अचानक आग (Fire) लग गई। आग लगने के कारण से अस्पताल (hospital) में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। जैसे ही अस्पताल प्रशासन को आग की जानकारी हुई, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्वस्थम अस्पताल (Swasthtam Hospital) में आग लगी है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..5 स्टार होटल में फ्री डिनर और गिफ़्ट की कॉल आए तो सावधान!
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..5 स्टार होटल में फ्री डिनर और गिफ़्ट की कॉल आए तो सावधान!
जानिए कैसे हुआ हादसा
आग की घटना को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तुरंत अस्पताल के आसपास के इलाके को खाली करवाया। विशेष रूप से अस्पताल के पास स्थित प्ले स्कूल से सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया और उन्हें पास के खुले मैदान में भेज दिया गया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आग पर काबू
आपको बता दें कि राहत की बात यह है कि खबर लिखे जाने तक घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। अस्पताल कर्मचारियों की तेजी और साहसिक प्रयासों के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के बाद अस्पताल में स्थिति सामान्य हो गई है।

