lift stuck

Greater Noida West: इस सोसायटी की लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसे रहे 2 लोग

दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) के टावर-ई की लिफ्ट फंस गई, जिसके कारण एक महिला और पुरुष लगभग 20 मिनट तक लिफ्ट में ही फंसे रह गए। लिफ्ट को लेकर उन्होंने आरोप लगाया है कि लिफ्ट को काफी खोलने का प्रयास किया, लेकिन लिफ्ट नहीं खुली। सूचना देने के बहुत देर बात उनको किसी तरह से लिफ्ट से बाहर निकाला गया। आपको बता दें कि लिफ्ट (Lift) में फंसी महिला अपने बेटे को लेने के लिए गेट पर जा रही थी लेकिन उन्हें भी लिफ्ट में फंसे रहने के कारण लेट हो गया। देरी से पहुंची महिला को बेटा गेट पर रोता मिला। घटना के बाद से निवासियों में काफी नाराजगी है।
ये भी पढ़ेंः बोटेनिकल गार्डन से कनेक्ट होगी नोएडा 142 मेट्रो..पढ़िए पूरी डिटेल

Pic Social Media

आपको बता दें कि जैता चक्रवर्ती अपने परिवार के साथ टावर-ई की 10वीं मंजिल में रहती है। उन्होंने कहा कि दोपहर में लगभग 2:30 बजे उसका बेटा स्कूल से आता है। फ्लैट से सोसाइटी के गेट नंबर एक तक पहुंचने पर उनको 10 मिनट का समय लग जाता है। उसी हिसाब से वो शुक्रवार दोपहर में बेटे को लेने निकली। लिफ्ट में टावर में ही रहने वाले एक व्यक्ति और मौजूद थे।

लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर (Ground Floor) पर जाकर रुक गई, जबकि उनको पार्किंग (Parking) में जाना था। काफी कोशिश की। अलार्म बटन दबाया, लेकिन उसने काम नहीं किया। कुछ देर बाद लिफ्ट पार्किंग में जाकर रूकी। वहां भी गेट खुला ही नहीं। काफी शोर मचाया। फोन भी नहीं मिल रहा था।

शोर सुनकर बाहर खड़े लोग वहां आए और जोर लगाकर लिफ्ट खोले। जिससे हवा आ सकी। लगभग 20 मिनट बाद उनको बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा गेट पर खड़ा था। जो रो रहा था। बिल्डर को लिफ्ट का मेंटेनेंस कराना चाहिए। बिल्डर की लापरवाही से इतनी परेशानी हुई।

ये भी पढ़ेंः सुपरटेक इकोविलेज के 4000 फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी!

कई टावर की लिफ्ट भी है खराब

सोसाइटी के निवासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि बिल्डर लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं करा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन लिफ्ट में लोग फंस जाते हैं। पिछले तीन माह में 50 से भी ज्यादा लिफ्ट घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं इस समय भी कई टावर की लिफ्ट खराब हैं। टावर बी की एक लिफ्ट 10 दिन से भी ज्यादा समय से खराब है। जबकि टावर एन की एक लिफ्ट पांच दिन से खराब हैं। ई-टावर की लिफ्ट भी बंद हो गई हैं। शिकायत के बाद भी बिल्डर इसपर ध्यान नहीं दे रहा हैं।

संगम त्रिपाठी, एस्टेट मैनेजर, अजनारा होम्स सोसाइटी ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण लिफ्ट करीब 7 मिनट फंसी थी। सूचना मिलने पर लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया। कंपनी को मरम्मत की सूचना भेज दी है। जल्द ही लिफ्ट ठीक हो जाएगी। बाकी लिफ्ट का मेंटेनेंस समय पर कराया जा रहा है।