Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में चुहरपुर अंडरपास (Chuharpur Underpass) के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accidents) में तीन छात्रों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तीन दोस्त बुलेट मोटरसाइकिल (Bullet Motorcycle) पर खाना खाने जा रहे थे और उनकी बाइक पेड़ों को पानी देने वाले टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?
आपको बता दें कि मृतक छात्रों की पहचान स्वयं सागर, कुश उपाध्याय और समर्थ पुंडीर के रूप में हुई है। स्वयं सागर गाजियाबाद की पंचवटी कॉलोनी का निवासी था, कुश उपाध्याय गाजीपुर जिले के घमौर थाना क्षेत्र के खुदुरा गांव से था, और समर्थ पुंडीर बरेली की सैटेलाइट कॉलोनी का रहने वाला था। तीनों एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे।
अस्पताल में ले जाते समय तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद तीनों छात्रों को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने स्वयं सागर और कुश उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल समर्थ पुंडीर को दूसरे निजी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन वहां उनकी भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की कई सोसायटी में लोग हो रहे हैं बीमार, ये रही बड़ी वजह
टैंकर चालक फरार, पुलिस जांच शुरू
हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है और इसके मालिक की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जिससे हादसे के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। राहगीरों ने तीनों छात्रों को सड़क पर तड़पते देख पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
परिजनों में मातम, कोहराम मचा
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों छात्रों की मौत की खबर सुनकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया और मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर
कुश का दो दिन पहले मनाया था जन्मदिन
हादसे में जान गंवाने वाले कुश उपाध्याय ने दो दिन पहले, 19 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाया था। उस दौरान दोस्तों और परिजनों के बीच खुशी का माहौल था। कुश दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में किराए के मकान में रहता था। मकान मालिक के अनुसार, हाल ही में कुश की बुआ का निधन हुआ था, लेकिन वह घर नहीं जा सका था। परिजनों ने कहा कि कुश का बड़ा भाई लव मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।