Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सुपर फ़ार्मूला कार रेस, ये रही डिटेल

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida: के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट एक बार फिर दुनिया की तेज रफ्तार कारों की गूंज से गूंजने वाला है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) एक बार फिर दुनिया की तेज रफ्तार कारों की गूंज से गूंजने वाला है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (Yamuna Authority Area) के सेक्टर-25 में बने इस विश्वस्तरीय रेस ट्रैक (World-Class Race Track) पर जापान की प्रसिद्ध सुपर फॉर्मूला कार रेस कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए जापान रेस प्रमोशन कॉरपोरेशन (JRP) के प्रतिनिधिमंडल ने बीआईसी का निरीक्षण किया।

Pic Social Media

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने किया बीआईसी का दौरा

आपको बता दें कि जापान प्रमोशन कॉरपोरेशन की टीम में अध्यक्ष योशिहिसा उएनो, तकनीकी संचालक टाकुया होरी, कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी विभाग के जीएम ताकाशी मात्सुई और मार्केटिंग विभाग से गेन्की मियुरा शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, एसीईओ नगेंद्र प्रताप सिंह और ओएसडी शैलेंद्र भाटिया से मुलाकात की। उन्होंने बीआईसी में सुपर फॉर्मूला रेस कराने की इच्छा जताई और सर्किट का निरीक्षण किया ताकि यह समझा जा सके कि यहां इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कितना व्यवहारिक होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिर्फ जापान में होती रही है सुपर फॉर्मूला रेस

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अब तक सुपर फॉर्मूला रेस केवल जापान में ही आयोजित होती आई है। इस साल भी 23 नवंबर को जापान में यह रेस आयोजित की जाएगी। 1973 में शुरू हुई सुपर फॉर्मूला रेस ने वर्ष 2023 में अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाई थी। यह प्रतियोगिता फॉर्मूला वन जैसी ही हाई-स्पीड रेस है, जिसमें दुनिया के शीर्ष रेसर्स भाग लेते हैं।

जापान की पहली महिला रेसर भी इस सीरीज में शामिल

इस साल सुपर फॉर्मूला रेस में 17 वर्षीय जुजू नोडा जापान की पहली महिला रेसर बनी हैं, जो इस प्रतिष्ठित सीरीज में हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर दो फॉर्मूला वन रेस का सफल आयोजन किया जा चुका है, जिससे यह स्थान अंतरराष्ट्रीय रेसिंग मानचित्र पर पहले ही अपनी पहचान बना चुका है।

ये भी पढ़ेंः Amazon: अमेज़न कर्मचारियों को सुबह-सुबह आए 2 मेसेज, जानिए फिर क्या हुआ?

एशिया की सबसे तेज रेस में से एक

सुपर फॉर्मूला रेस ओपन-व्हील रेसिंग सीरीज है, जिसे एशिया की सबसे तेज और दुनिया में फॉर्मूला वन के बाद दूसरी सबसे तेज रेस माना जाता है। इसमें कारें 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं।

इस सीरीज में सभी कारें डालारा SF23 चेसिस का उपयोग करती हैं, जिनमें होंडा या टोयोटा के इंजन और योकोहामा टायर लगाए जाते हैं। रेस के दौरान कार रेसर का रियल-टाइम डेटा दिखाया जाता है। सुपर फॉर्मूला के 50,000 से अधिक वैश्विक यूज़र हैं, जो इसे लाइव ट्रैक करते हैं।

भारत को मिलेगा नया मोटरस्पोर्ट गंतव्य

यमुना प्राधिकरण के सीईओ आर.के. सिंह के मुताबिक ‘यह दौरा भारत को सुपर फॉर्मूला कैलेंडर में एक नए गंतव्य के रूप में शामिल करने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है। जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ हर वर्ष इस रेस के आयोजन समेत कई अन्य बिंदुओं पर समझौते की योजना है। इससे क्षेत्र में स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।’

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: होटल के बंद कमरे में इंजीनियर की लाश, आख़िर हुआ क्या था?

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बढ़ेगा खेल पर्यटन

यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा न सिर्फ रियल एस्टेट और औद्योगिक विकास का केंद्र रहेगा, बल्कि एशिया के प्रमुख मोटरस्पोर्ट हब के रूप में भी अपनी पहचान मजबूत करेगा। सुपर फॉर्मूला जैसी रेस के आयोजन से पर्यटन, रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।