Greater Noida

Greater Noida: इस सोसायटी में सड़क धंसी, मची अफ़रा-तफ़री

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida: मुख्य गेट के सामने बना गहरा गड्ढा, निवासियों में डर का माहौल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक प्रमुख रिहायशी सोसाइटी (Residential Society) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक सोसाइटी के मुख्य द्वार के सामने की सड़क (Road) धंस गई। यह घटना सेक्टर म्यू-2 (Sector Mu-2) स्थित एक पॉश सोसाइटी की बताई जा रही है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं। सड़क के धंसने से वहां एक बड़ा और गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

गेट के सामने सड़क धंसी, मची अफरा-तफरी

बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए बाहर निकल रहे थे। अचानक सड़क के बीचोंबीच एक बड़ा गड्ढा नजर आने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपने वाहन लेकर वहां से गुजरने ही वाले थे, लेकिन समय रहते रुक गए और एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गड्ढा कई फीट गहरा है और अब भी उसके और फैलने का खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 5 हज़ार युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए कैसे?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोसाइटी गेट के सामने सड़क के बीच एक विशाल गड्ढा बन चुका है और लोग डरे हुए हैं। वीडियो पर लोग कमेंट कर प्रशासन की लापरवाही पर नाराज़गी जता रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि ग्रेटर नोएडा जैसे विकसित क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं और यह बुनियादी ढांचे की खामियों को उजागर करती हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने संबंधित प्रशासन और पुलिस को सूचित किया। राहत और बचाव के लिए पहुंची टीम ने तुरंत सड़क के प्रभावित हिस्से की घेराबंदी कर दी है। ट्रैफिक को वैकल्पिक रास्तों की ओर मोड़ा जा रहा है ताकि किसी भी अनहोनी की आशंका को टाला जा सके। हालांकि, इस घटना के बाद से सोसाइटी के निवासियों में भय का माहौल है और लोग बेहद सतर्कता के साथ बाहर निकल रहे हैं।

पहले से खराब थी सड़क की हालत

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह हादसा अचानक नहीं हुआ है। सड़क की हालत पहले से ही खराब थी और इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी थी। बावजूद इसके, न तो इसकी मरम्मत करवाई गई और न ही निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कोई ठोस कदम उठाया गया। अब जब सड़क पूरी तरह धंस गई है, तो जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इंजीनियर को लालच महंगा पड़ गया!

फिलहाल राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। समय रहते लोगों की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में आ गई। लेकिन यह घटना भविष्य के लिए एक चेतावनी है और प्रशासन के लिए एक बड़ा अलार्म। अब ज़रूरत है कि जिम्मेदार एजेंसियां जांच कर दोषियों की पहचान करें और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं।