Greater Noida

Greater Noida: नेफोमा ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मॉल-मार्केट में बम धमाके के बाद सुरक्षा बढ़ाने की मांग

नोएडा राजनीति
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट लाल किला बम धमाके के बाद शॉपिंग कंपलेक्स, मॉल और मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए नेफोमा ने डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी को ज्ञापन देकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सुरक्षा बढ़ाने की बात की, आपको बता दे हाल ही में कुछ दिन पहले दिल्ली में लाल किला के पास कार में बम धमाका हुआ जिसमें दुर्भाग्यपूर्ण दर्जनों लोगों की मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़े: Traffic Advisory: दिल्‍ली-नोएडा वाले ध्‍यान दें! इन रूट्स पर लगेगा जाम, जल्दी से पढ़िए पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी

नेफोमा ने पत्र में लिखा है ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जैसे कि गौर सिटी मॉल, गौर सिटी सेंटर, गैलेक्सी डायमंड प्लाजा, गैलेक्सी ब्लू सफायर, एनएक्स 1, सिटी प्लाजा, डी मार्ट, गोल्डन आई आदि अन्य सार्वजनिक शॉपिंग कांप्लेक्स और मॉल खुले हुए हैं इनमें सैकड़ो कारों की आवाजाही बेसमेंट में रहती है देखा यह गया है कि अधिकतर शॉपिंग कांप्लेक्स और मॉल के पास स्कैनर मशीन नहीं है और ना ही सिक्योरिटी गार्ड गाड़ियों की डिक्की चेक करते हैं तो ऐसी कोई दुर्घटना ना हो इसलिए आपसे अनुरोध है की इन सभी संस्थाओं को आप आदेशित करें की जनता की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

ये भी पढ़े: Greater Noida: जेकेजी पाल्म सोसाइटी के सीनियर सिटीजन ग्रुप ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों का मनाया जन्मदिन

नेपोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्जन ऑन ऐसे शॉपिंग कंपलेक्स और कई जो नामी माल है वह चल रहे हैं जहां पर सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं है ना ही उनके पास स्कैनिंग मशीन है ना ही गाड़ियों को रोक कर डिक्की चेक की जाती है एक ही बिल्डिंग में हजारों लोग काम करते हैं सैकड़ो गाड़ियां रोज आती जाती हैं ऐसे में यह चिंता बढ़ जाती है की पता नहीं कोई कब आतंकवादी आकर गाड़ी खड़ी करके ना चला जाए आगे उन्होंने बताया की डीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इस मामले को बड़ी गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि जल्द सभी शॉपिंग कांप्लेक्स और माल का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था के उचित कदम उठाए जाएं आज मीटिंग में अन्नू खान, सचिन शर्मा, पिंटू चौधरी, आशुतोष श्रीवास्तव जितेन्द्र यादव आदि सदस्य मौजूद रहे।