Greater Noida

Greater Noida: ओवर स्पीड या रेड लाइट जंप की तो खैर नहीं!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida: इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से होगी पूरे शहर की लाइव मॉनिटरिंग

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रेड लाइट (Red Light) जंप करने और ओवर स्पीड (Over Speed) में गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए एक नया सिस्टम को लॉन्च किया गया। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में पब्लिक सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेंट और आपातकालीन स्थितियों में मदद के लिए 27 लाख हाईटेक सर्विलांस कैमरे (High Tech Surveillance Cameras) लगाए जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Toll Tax: ग्रेटर नोएडा-नोएडा से लखनऊ-कानपुर जाने वाले अब आपको जेब ज़्यादा ढीली करनी होगी

Pic Social Media

यह प्रोजेक्ट ‘सेफ सिटी’ (Safe City) और ‘इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ के तहत शुरू किया जा रहा है, जिसमें करीब 227 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन कैमरों से ट्रैफिक उल्लंघन, पब्लिक सुरक्षा, और आपातकालीन सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…

इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से होगी लाइव मॉनिटरिंग

इस परियोजना के तहत लगाए जाने वाले कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग (Live Monitoring) के लिए नॉलेज पार्क-4 में एक अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिससे पूरे शहर की सुरक्षा पर नजर रखी जा सकेगी।

कैमरे की तकनीकी विशेषताएं

ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्निशन कैमरे: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और वाहनों की पहचान के लिए।

RLVD कैमरे: रेड लाइट उल्लंघन की निगरानी के लिए।

SVD सिस्टम: ओवरस्पीड और अन्य यातायात उल्लंघनों का पता लगाने के लिए।

ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम: रियल टाइम ट्रैफिक फ्लो के अनुसार काम करेगा।

चौराहों पर लगाए जाएंगे VMD डिस्प्ले

यात्रियों को ट्रैफिक स्थिति, वैकल्पिक मार्ग और आपातकालीन अलर्ट की जानकारी देने के लिए प्रमुख जंक्शनों पर वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) बोर्ड लगाए जाएंगे।

आपातकालीन कॉल बॉक्स और पब्लिक एड्रेस सिस्टम

भीड़-भाड़ वाले इलाकों और क्रॉसिंग्स पर आपातकालीन कॉल बॉक्स लगाए जाएंगे, जो सीधे आपातकालीन टीम से कनेक्ट करेंगे। इसके अलावा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे आपातकालीन जानकारी आसानी से प्रसारित की जा सकेगी।

Pic Social Media

सभी पुलिस स्टेशनों को जोड़ा जाएगा लाइव CCTV नेटवर्क से

ग्रेटर नोएडा के सभी पुलिस स्टेशनों को इस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक पुलिस स्टेशन में 40 इंच की एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर शहर के विभिन्न कैमरों की लाइव फुटेज मिलेगी। खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक बूथ भी बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों की वाक़ई मौज आने वाली है

ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा

इस प्रणाली से इमरजेंसी के समय ग्रीन कॉरिडोर बनाने की सुविधा मिलेगी, जिससे एंबुलेंस, दमकल वाहन और आपातकालीन सेवाएं बिना रुकावट अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगी।

कंपनियों के लिए अवसर

इस परियोजना के संचालन के लिए प्राधिकरण ने आरएफपी जारी किया है। इच्छुक कंपनियां 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं।