ग्रेटर नोएडा का इंतजार खत्म, जानिए कब से मिलेगा गंगा वाटर?

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए अच्छी खबर। इस साल के आखिर तक ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टर और 19 गांवों को गंगा वाटर मिलने लगेगा। दरअसल इसी साल अप्रैल से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लिए गंगाजल (Gangajal) की सप्लाई शुरू होनी थी. लेकिन पल्ला में किसानों के धरना-प्रदर्शन के चलते गंगाजल प्रोजेक्ट का काम रुक गया था। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Tretment Plant) का काम रोक दिया गया था.। बीते सात महीने से किसान धरना दे रहे थे। इसी के चलते पानी जैतपुर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट भी नहीं पहुंच पा रहा था। लेकिन अब आने वाले तीन महीने के अंदर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। साल 2010 में यह योजना शुरू हुई थी और 2015 में ही लोगों को पीने के लिए गंगाजल की सप्लाई (Gangajal Supply) दी जानी थी। लेकिन 6 साल बाद इस पर युद्धस्त्तर से काम चल रहा है।

1 किमी की पाइप लाइन का बचा है काम

जानकारों की मानें तो 22 किमी के एरिया में पाइपलाइन डाली जा चुकी है। अब सिर्फ 1 किमी के एरिया में पाइपलाइन डालने का काम बाकी रह गया है। गाजियाबाद के देहरा गांव से ग्रेटर नोएडा तक पाइप लाइन बिछाई गई है। इस लाइन से ग्रेटर नोएडा तक 5.19 क्यूसेक गंगाजल लाया जाएगा। अभी शुरुआत में कुछ सेक्टर और गांवों से गंगाजल की शुरुआत की जाएगी। हालांकि बाद में ये मात्रा बढ़ाकर 85 क्यूसेक तक पहुचाई जाएगी।

जाहिर है गंगा वाटर के आ जाने से ग्रेटर नोएडा और इससे सटे इलाकों में पानी को लेकर बड़ी राहत मिलेगी।

READ: Greater Noida, Ganga Water, khabrimedia, Latest Greater Noida News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *