Greater Noida में चल रहे ऑटो एक्सपो में इस बार उड़नटैक्सियों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में इस बार उड़नटैक्सियों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर (Expo Center) में रविवार को ब्लूज एयरो की पहली एयर टैक्सी का ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया। यह एयर टैक्सी (Air Taxi) एक बार में करीब 300 किलोमीटर तक उड़ान भरने की क्षमता रखेगी और इसमें 8 लोग बैठ सकेंगे। जबकि दिल्ली में इसका प्रोटोटाइप (Prototype) पेश किया गया और ग्रेटर नोएडा में इसका ट्रायल हुआ। एयर टैक्सी सेवा (Air Taxi Service) को इस वर्ष के अंत तक शुरू करने का दावा किया गया है, जिससे छोटी यात्राएं और भी आसान हो जाएंगी।
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सावधान! ठगी का नया तरीका आ गया

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ब्लूज एयरो की अधिकारी वैशाली नियोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेक इन इंडिया के तहत एयर टैक्सी को हैदराबाद में तैयार किया जा रहा है। यह हाइड्रोजन और बैटरी दोनों तरीकों से संचालित होगी। कंपनी अगले वर्ष तक इसकी सेवा शुरू करने की योजना बना रही है, और पहले चरण में 500 एयर टैक्सी तैयार की जाएंगी।
दिल्ली में पेश हुई ‘शून्य’ एयर टैक्सी
इसी बीच दिल्ली में पेश की गई ‘शून्य’ एयर टैक्सी (Air Taxi) भी चर्चा का विषय बनी रही। यह टैक्सी 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है और महज 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाती है। यह टैक्सी 160 किलोमीटर तक उड़ान भरने की क्षमता रखती है और इसे 20-30 किलोमीटर की छोटी यात्राओं के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इसमें पायलट सहित सात लोग बैठ सकते हैं। सरला एविएशन के को-फाउंडर शिवम चौहान ने बताया कि वे 2028 तक बेंगलुरु में फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं।
एयर टैक्सी की प्रमुख विशेषताएं
- एक बार में 300 किलोमीटर तक उड़ सकेगी
- आठ लोग बैठ सकेंगे
- एयर कार्गो के रूप में भी उपयोग हो सकेगा
ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में फ़ार्म हाउस लेने वाले ख़बर पढ़ लीजिए
सेना के लिए विशेष महत्व
नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में एयर टैक्सी (Air Taxi) की अधिक आवश्यकता महसूस होती है, और सेना को भी इनकी लगातार जरूरत पड़ती है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि यह एयर टैक्सी वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग (VTOL) तकनीक पर काम करेगी, जिससे यह पारंपरिक विमानों की तुलना में कम स्थान पर उतर और उड़ सकती है।

