Greater Noida: बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम..झूम उठी महफ़िल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

बच्चों की प्रस्तुति चाहे देश में हो या फिर विदेश में…वाकई दिल को छू लेती है। ऐसे ही एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार(Greater Noida Jalvayu Vihar) में किया गया। हरियाली तीज और गणेशोत्सव को ख़ास बनाने के लिए विद्या म्यूज़िक एंड डांस इंस्टीट्यूट ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्र छात्राओं ने मिलकर कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन, शिक्षा व्यवस्था बनेगी Swift, Smart और Simple

इनमें कत्थक, भरतनाट्यम, तराना, तीनताल, राग भोपाली, राग देश और राग मियाँ मल्हार जैसी प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम में विशेष तौर पर मेरठ से आए बाल कलाकारों ने श्रीसबद साहिब का गान किया। इसके अलावा द्रौपदी चीर-हरण विषय पर प्रस्तुत नृत्य-नाटिका ने सबका मन मोह लिया। वहीं ऋचा मल्लिक ने कत्थक डांस, जबकि शुभांग मल्लिक ने तबला वादन में अपनी प्रतिभा का अद्भुत परिचय दिया।

ये भी पढ़ें: पहले छोड़ दी डॉक्टरी, फिर त्यागा IAS का पद, अब करती ये काम

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर समाजसेवी श्री उपदेश भारद्वाज जी के साथ-साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भरत पाठक जी, भारतीय उद्योग संघ इंटरनेशनल अफेयर्स की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा जी, बाल साहित्यकार श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला जी, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षिका श्रीमती पूर्वी चक्रवर्ती जी, कोरियोग्राफर श्री साहिल शर्मा जी और मशहूर संगीतकार श्री हरनीत सिंह गुलाटी जी उपस्थित हुए तथा प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।


विद्या म्यूज़िक एंड डांस इंस्टीट्यूट पिछले पाँच वर्षों से देश के अलग-अलग हिस्सों के बच्चों तथा युवाओं को नृत्य और संगीत में शिक्षा दे रहा है। इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ भी दी हैं। इस खास अवसर पर इंस्टीट्यूट के संचालक श्री विनय जी तथा डॉक्टर प्रीति शर्मा ने संकल्प दुहराया कि वे देश के हर शहर-गाँव में ऐसे कार्यक्रम कराएँगे तथा देश भर के नवोदित कलाकारों को संगीत के आसमान तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi