Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए एक महिला की हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए एक महिला की हत्या (Murder) का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। 28 वर्षीय निक्की (Nikki) को उसके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों ने कथित तौर पर दहेज मांग पूरी न होने पर बेरहमी से पीटा और ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। यह घटना निक्की के मासूम बेटे के सामने हुई, जिसने अपनी मां की हत्या का भयावह दृश्य देखा। घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है, और पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर…

2016 में हुई थी शादी, लगातार दहेज की मांग
आपको बता दे कि निक्की की शादी दिसंबर 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव निवासी विपिन भाटी से हुई थी। निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी भी उसी परिवार में विपिन के बड़े भाई रोहित से हुई थी। कंचन के अनुसार, शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और अन्य सामान दहेज के रूप में दिए गए थे, और बाद में एक और कार दी गई। इसके बावजूद, ससुराल वाले 36 लाख की अतिरिक्त मांग करते रहे और दोनों बहनों को लगातार प्रताड़ित करते थे। शादी के छह महीने बाद से ही दहेज के लिए मारपीट शुरू हो गई थी।
बच्चे के सामने हुई क्रूरता, वायरल हुआ वीडियो
21 अगस्त की रात को निक्की के साथ उसके पति विपिन और ससुराल वालों ने बेरहमी से मारपीट की। कंचन के अनुसार, निक्की को गले और सिर पर चोटें मारी गईं, और बेहोश होने के बाद उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। निक्की का छह साल का बेटा इस भयावह घटना का गवाह बना। एक वायरल वीडियो में मासूम बच्चा कहता है, ‘उन्होंने मम्मी पर कुछ डाला, चांटा मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी।’ सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो में विपिन और उसकी मां को निक्की को बालों से खींचते और मारते हुए देखा गया, जिसने लोगों में आक्रोश बढ़ा दिया।
कंचन ने बताई दर्दनाक कहानी
निक्की की बहन कंचन ने कहा कि उसी रात उनके साथ भी मारपीट की गई थी। ससुराल वालों ने कंचन को धमकी दी कि यदि दहेज नहीं दिया गया तो उसे भी मार दिया जाएगा। कंचन ने निक्की को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी पीटकर बेहोश कर दिया गया। जब कंचन को होश आया, तब तक पड़ोसी निक्की को फोर्टिस अस्पताल ले गए थे। वहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। कंचन ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया और न्याय की मांग की।
ये भी पढ़ेंः DDA Flat: अगले 4 दिनों में ख़त्म हो रही है DDA की फ्लैट स्कीम, 25% तक मिल रही छूट

विपिन का दावा, कहा- निक्की ने की आत्महत्या
गिरफ्तारी से पहले विपिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उसने दावा किया कि निक्की ने आत्महत्या की थी। उसने लिखा, ‘तुमने मुझे क्यों नहीं बताया क्या हुआ? तुमने मुझे क्यों छोड़ा? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, निक्की।’ उसने एक अन्य पोस्ट में अपने बेटे और निक्की के साथ एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘मैं बर्बाद हो गया, मेरे पास कुछ नहीं बचा।’ लेकिन, पुलिस और परिजनों ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे हत्या का मामला बताया।
दहेज की भूख ने ली एक और मासूम जान
इस दिल दहला देने वाली घटना ने फिर एक बार यह साबित कर दिया कि दहेज प्रथा आज भी समाज में जिंदा है और घातक रूप ले चुकी है। निक्की की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि उस सामाजिक मानसिकता की पराकाष्ठा है जो अब भी बेटियों को पैसों की कीमत पर तौलती है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur सिटी में करोड़ों की पेंटिंग को लेकर बवाल, पढ़िए पूरी खबर
पुलिस कार्रवाई और जनता में आक्रोश
कंचन की शिकायत के आधार पर कासना थाने में विपिन, उसके भाई रोहित, सास दया, और ससुर सतवीर के खिलाफ हत्या और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुधीर कुमार ने कहा कि विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। निक्की के परिजनों ने कासना थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों और परिजनों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है।

