Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-नोएडा के लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बीच बनेगी एलिवेटेड रोड

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-नोएडा के लाखों निवासियों के लिए कनेक्टिविटी (Connectivity) को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) और इंटरनेशनल फिल्म सिटी जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स के चलते क्षेत्र में यातायात और विकास गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने एक महत्वपूर्ण योजना तैयार की है, जिसके तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद तक 4 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड (Elevated Road) का निर्माण किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

मूर्ति चौक से एनएच-9 तक बनेगी छह लेन की सड़क

आपको बता दें कि प्रस्तावित एलिवेटेड रोड (Elevated Road) ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित मूर्ति चौक से शुरू होकर शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (एनएच-9) से जुड़ेगी। छह लेन की यह सड़क 130 मीटर चौड़ी होगी, जिससे नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के बीच की यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान और सुगम हो जाएगी।

ये भी पढे़ेंः AIIMS Report: बच्चों के वजन को लेकर एम्स दिल्ली का चौंकाने वाला खुलासा, पेरेंट्स जरूर पढ़ें

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

इस एलिवेटेड रोड (Elevated Road) के बनने से क्षेत्र में लंबे समय से बनी ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे तक लगभग 8 किलोमीटर का इलाका जाम से सबसे ज्यादा प्रभावित रहता है। अधिकारियों का कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और बढ़ेगा, ऐसे में इस रोड से यातायात का बेहतर समाधान मिल सकेगा।

नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी से बढ़ेगा कनेक्शन

यह एलिवेटेड रोड नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) और यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। इससे इन दोनों प्रमुख परियोजनाओं से जुड़े यात्री और कर्मचारी आसानी से दिल्ली-गाजियाबाद से जुड़ पाएंगे।

15-20 लाख की आबादी को होगा लाभ

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी (CEO Ravi Kumar NG) ने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में इस क्षेत्र की आबादी 15 से 20 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्रीय संपर्क परियोजना के रूप में कार्य करेगी, जिससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा और जेवर एयरपोर्ट की ओर जाने वालों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी ख़बर, जापानी पार्क का निर्माण शुरू

इस एलिवेटेड रोड के अलावा, क्षेत्र में नोएडा एक्सप्रेसवे बाईपास और चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। ये सभी परियोजनाएं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद बढ़ने वाले ट्रैफिक को संभालने के लिए तैयार की जा रही हैं।