Greater Noida: सावधान! इन गाड़ियों पर है पुलिस की नज़र

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Noida Pollution: नोएडा जिले में बढ़ते पॉल्यूशन (Pollution) पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) ने कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में कई विभागीय अधिकारी (Departmental Officer) मौजूद थे। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रैप 4 के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए पॉल्यूशन फैलाने वालों पर कार्रवाई (Action) की जानी चाहिए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः सावधान: दिल्ली पुलिस ने काटे 4700 से ज्यादा चालान

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः पत्नी को गले लगाकर रोए सिसोदिया, सीएम केजरीवाल ने बताया पीड़ादायी
वाहन होंगे जब्त
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) एवं संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में बीएस 3 पेट्रोल वाहन एवं बीएस 4 डीजल वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने के लिए कार्रवाई (Action) करें। ऐसे वाहनों के चालान व सीज करने की कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने दिए ये निर्देश
आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे वाहन जो काफी मात्रा में धुएं का उत्सर्जन (Smoke Emission) करते पाए जाते हैं। उनके विरुद्ध चालान करने की कार्रवाई की जाए। प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कूड़े का निस्तारण समुचित रूप से करते हुए आग लगाने की घटनाओं पर प्रभावी रूप से रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाए।
साथ ही सड़कों पर मैकेनिक रोड स्वीपिंग (Mechanic Road Sweeping) द्वारा सफाई तथा पानी का छिड़काव नियमित रूप से किया जाए। जनपद में अभियान चलाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कहीं पर भी कोई निर्माण कार्य न हो रहा हो और ना ही कोई निर्माण सामग्री खुले में रखी हो।

Pic Social Media

निर्माण सामग्री पर भी नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराए जाने और उसको ढककर रखने के लिए लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में वायु प्रदूषणकारी उद्योगों में एनजीटी के निर्देशों के अनुसार मान्य ईंधन का ही प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिकस प्रजाति के अधिक पौधे लगाने पर बल दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार, एआरटीओ प्रशासन सियाराम, आरटीओ दीपक शाह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi