Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर आई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर सफर (Journey) करने वालों के लिए राहत भरी खबर आई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने दावा किया है कि इतने नवंबर तक पूरे शहर की सड़कें गड्ढामुक्त (Pothole-Free Roads) हो जाएंगी। इस दिशा में प्राधिकरण ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही, 20 मार्च 2026 तक 47.74 किलोमीटर सड़कों की रिसर्फेसिंग का लक्ष्य तय किया गया है।

928 गड्ढों में से 643 भरे गए, बाकी 15 नवंबर तक होंगे पूरे
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के परियोजना विभाग के अनुसार, शहर में कुल 928 गड्ढे चिन्हित किए गए थे। इनमें से 643 गड्ढे भरे जा चुके हैं, जबकि शेष 285 गड्ढों को 15 नवंबर तक भरने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी वर्क सर्किलों में तेज़ी से काम जारी है। चालू वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए प्राधिकरण ने 106.57 किलोमीटर सड़क मरम्मत का लक्ष्य तय किया था, जिसमें से अब तक 58.83 किलोमीटर सड़क की मरम्मत पूरी हो चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Online Fraud: भूलकर भी ऐसे लिंक पर ना करें क्लिक, कंगाल बना देगा ‘घोस्ट नेटवर्क’!
इन प्रमुख सड़कों पर तेजी से चल रहा काम
शहर की मुख्य सड़कों पर मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वर्तमान में सूरजपुर घंटाघर चौक से कासना तक, जुनपत गोलचक्कर से सेक्टर म्यू तक, और कासना कस्बे से इकोटेक-6 गोलचक्कर तक मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, स्वर्ण नगरी और सेक्टर ईटा (मिग्सन सोसाइटी के सामने) जैसी कॉलोनियों में भी गड्ढे भरने का कार्य जारी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अथॉरिटी का दावा, युद्धस्तर पर चल रहा काम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह (AK Singh) ने कहा कि शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए काम युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों की मरम्मत आवश्यक है, उनका सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है, और सभी वर्क सर्किल अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। एके सिंह ने कहा कि 15 नवंबर तक सभी गड्ढे भर दिए जाएंगे, जबकि मार्च 2026 तक सभी सड़कों की मरम्मत पूरी करने का लक्ष्य है।
ये भी पढ़ेंः Noida: BCA का स्टूडेंट कैसे बन गया ड्रग तस्कर, पढ़िए चौंकाने वाली रिपोर्ट
सर्विस रोड्स की भी होगी मरम्मत
मुख्य सड़कों के साथ-साथ सेक्टर बीटा-वन, बीटा-टू, अल्फा और गामा के सर्विस मार्गों की स्थिति भी खराब हो चुकी है। इन इलाकों में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिन्हें भरने का काम भी शामिल किया गया है। प्राधिकरण का कहना है कि मार्च 2026 तक ग्रेटर नोएडा की सभी प्रमुख और आंतरिक सड़कों को सुरक्षित और सुगम बना दिया जाएगा।

