Greater Noida: रोजगार के नए अवसरों को लेकर ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी पहल की जा रही है।
Greater Noida: रोजगार के नए अवसरों (New Opportunities) को लेकर ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी पहल की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क (Multimodal Logistics Park) योजना की समीक्षा की। इस योजना को 23 मई को लॉन्च किया गया था, और 23 जून को आवेदन की अंतिम तिथि थी।

3 कंपनियों ने दिखाया निवेश में रुचि
इस परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर कप्पा-2 स्थित लगभग 174 एकड़ भूमि पर लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) विकसित किया जाएगा। इस भूखंड के लिए सुपर हैंडलर्स प्रा. लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और इंपेजर लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन किया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बूंद-बूंद पानी को तरस रहे इन 2 सोसायटी के निवासी!
5000 युवाओं को मिलेगा रोजगार
इस लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) के विकास से 1200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा और 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह परियोजना उद्योगों के लिए माल ढुलाई को आसान बनाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए अन्य शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में तीनों कंपनियों के प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की। इस पर अंतिम निर्णय उनकी अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी का बेसमेंट बना तालाब, निवासियों की गुहार सुनो योगी सरकार
इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ आरके सिंह, गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, सुमित यादव, और यीडा के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार भाटिया समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

