Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एडमिशन के नाम पर 40 स्टूडेंट्स से 13 लाख की ठगी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में 40 स्टूडेंट्स के साथ हुई 13 लाख की ठगी, जानिए पूरा मामला

Greater Noida: देशभर में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन अपराधी ठगी (Fraud) के नए नए तरीके से लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) यानी ITI में एडमिशन दिलाने के नाम। आपको बता दें कि ITI में एडमिशन (Admission) कराने को लेकर लगभग 40 स्टूडेंट्स (40 Students) से 12 लाख 80 हजार रुपये की ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इनसे एडमिशन कराने के लिए पर 32-32 हजार रुपये लिए गए थे। बाकायदा परीक्षा भी हुई थी। बाद में रुपये लेने वाला व्यक्ति गायब हो गया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: मेंटेनेंस को लेकर रेजिडेंट्स ने बिल्डर को घेरा

Pic Social Media

पीड़ित स्टूडेंट्स (Students) का इसको लेकर कहना है कि शिकायत करने पर संस्थान द्वारा भी उनका कोई सहयोग नहीं किया गया है। इस मामले में कुछ पीड़ित स्टूडेंट्स ने शनिवार को दनकौर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख निवासी संदीप कुमार, गौरव कुमार और पवन समेत कई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि लगभग डेढ़ साल पहले दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मुतैना गांव निवासी एक व्यक्ति ने डेरीन गुजरान गांव में स्थित आईटीआई संस्थान में एडमिशन दिलाने के नाम पर 32 हजार रुपये प्रत्येक छात्र से लिए थे। उनका कहना है कि पहले साल तो उनकी परीक्षा भी कराई गई थी। इन दिनों भी परीक्षाएं हो रही हैं। छात्र जब परीक्षा देने पहुंचे तो पता चला कि उनका कोई रिकॉर्ड संस्थान में नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ गई

पीड़ित स्टूडेंट्स का कहना है कि जिस व्यक्ति ने उनका एडमिशन कराया, वह उनसे पैसे लेकर गायब हो गया। जब उसे कॉल किया गया तो उसने कोई फोन नहीं उठाया। संस्थान के अधिकारियों ने उनसे बात करने से मना कर दिया है। परेशान होकर शनिवार को छात्र कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की है। छात्रों का कहना है कि उनकी तरह लगभग 40 ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिनसे एडमिशन के नाम पर 32 हजार रुपये लिए गए हैं। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।