Delhi में घर खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

दिल्ली
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News: राजधानी दिल्ली में फ्लैट खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि जल्दी ही दिल्ली विकास प्राधिकरण यानि DDA त्योहारी सीजन में दिवाली के आसपास एक हाउसिंग स्कीम की घोषणा कर सकता है। इस योजना के तहत, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज जैसे एरिया में फ्लैट्स लेने का मौका लोगों को मिलेगा। इन फ्लैट्स में सस्ते घरों के अलावा सुपर हाई इनकम ग्रुप (SHIG – Super High Income Group), पेंटहाउस फ्लैट्स (Penthouse Flats) जैसे अलग-अलग केटेगरी में 30,000 से अधिक फ्लैट्स हैं। सूत्रों ने कहा कि आवास योजना दिवाली के आसपास “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर शुरू होने की संभावना है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः गाड़ी वाले दें ध्यान..Noida में धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 2024 आम्रपाली के फ़्लैट ख़रीदारों के लिए नई खुशियां लेकर आएगा
दिल्ली में इन जगहों पर निकाले जाएंगे घर
इस योजना के तहत ये फ्लैट नरेला, द्वारका (सेक्टर 19B और 14), वसंत कुंज, रोहिणी और लोक नायक पुरम में मिल रहे हैं। लॉन्च होने के बाद इनमें और फ्लैट्स जोड़े जा सकते हैं।
क्या होगी फ्लैटों की केटेगरी
एक खबर के मुताबिक आवास योजना में प्रीमियम अपार्टमेंट से लेकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) तक सभी केटेगरी के फ्लैट शामिल होंगे। इस योजना में SHIG, HIG (हाई इनकम ग्रुप), MIG (मिडिल इनकम ग्रुप), LIG (लोअर इनकम ग्रुप) और EWS के लिए फ्लैट शामिल होने की संभावना है।
कितनी होगी फ्लैटों की संख्या
खबर के मुताबिक डीडीए (DDA) की अलग-अलग केटेगरी में लगभग 32,000 फ्लैट निकाले जाएंगे। हालांकि, लॉन्च के समय सेल के लिए फ्लैटों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है। योजना के तहत एसएचआईजी केटेगरी में लगभग 170 लग्जरी अपार्टमेंट के साथ द्वारका (सेक्टर 19B) में लगभग 14 लग्जरी पेंटहाउस ऑफर किये जाने की संभावना है। नरेला में 5,000 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध होने की संभावना है। यह योजना लगभग 2,000 एमआईजी फ्लैट और 1,600 एचआईजी अपार्टमेंट भी ऑफर करेगी। लोकनायक पुरम में करीब 600 एमआईजी फ्लैट और 200 ईडब्ल्यूएस फ्लैट होंगे। सेक्टर 19B, द्वारका में 700 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट और 900 एमआईजी फ्लैट होंगे। अधिक फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं, जो नरेला और रोहिणी जैसे इलाकों में लॉन्च किये जाने की संभावना है।
क्या होगी कीमत
SHIG फ्लैट्स की अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपये से शुरू होने की संभावना है, जबकि HIG अपार्टमेंट्स की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये हो सकती है। एमआईजी फ्लैट्स की कीमतें 1-1.3 करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है। ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स 11 से 14 लाख रुपये के बीच बिकने की संभावना है, जबकि एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 15 से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है। लॉन्च के समय अपार्टमेंट की अंतिम कीमतें बदली जा सकती हैं।
कैसे करें सकेंगे अप्लाई
योजना के लॉन्च होने के बाद, इच्छुक खरीदारों को डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट DDA dda.gov.in/eservices.dda.org.in पर जाना होगा और अपने पैन और अन्य जानकारी का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा। कैंडीडेट डीडीए कॉल सेंटर नंबर 1800-110-332 भी डायल कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए योजना शुरू होने पर वेबसाइट देख सकते हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi