BHU Recruitment 2024: BHU यानी कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में नौकरी ( Job) की खोज में हैं तो इससे अच्छा मौका आपको कभी नहीं मिल सकता। क्योंकि यहां Group A और Group B के पदों पर बहाली की जा रही है। वहीं, जो भी कैंडिडेट योग्य हैं वे BHU के Official website bhu.ac.in के मध्यम से Online Apply भी कर सकते हैं। बताते चलें कि अप्लाई करने कि लास्ट डेट 22 जनवरी है।
इस भर्ती प्रक्रिया के चलते तकरीबन कुल 258 पदों पर बहाली की जाएगी। यदि आप इन पदों पर नौकरी पाने की कोशिश कर रहे हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
जानिए कि इन पदों पर होंगी भर्तियां
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर: 3 पद
जूनियर मेंटेनेंस इंजीनियर/ नेटवर्किंग इंजीनियर : 1 पद
सिस्टम इंजीनियर : 1 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 4पद
डेप्युटी लाइब्रेरियन : 1 पद
मुख्य नर्सिंग अधिकारी : 1 पद
मेडिकल ऑफिसर : 23 पद
नर्सिंग सुपिटेंडेंट: 2 पद
नर्सिंग ऑफिसर: 221पद
आवेदन फॉर्म फिल करके कहां भेजें
कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, उसे प्रॉपर तरह से संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ 27जनवरी, 2024 तक या उससे पहले रजिस्ट्रार कार्यालय, भर्ती और मूल्यांकन सेल, होकर हाउस, BHU , Varanasi – 221005 ( UP) को भेजना होगा। इसके अलावा इससे जुड़े सभी जानकारी के लिए चेक कर सकते हैं।
जानिए किस आधार पर मिलेगी जॉब
विश्वविधालय ग्रुप A पदों के लिए कैंडिडेट की शॉर्ट लिस्टिंग के लिए रिटेन एग्जाम आयोजित कर सकता है। वहीं, फाइनल रूप से शार्टलिस्ट किए गए सभी कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश में निकली SI, ASI की बंपर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
कौन कर सकता है इन पदों पर आवेदन
कैंडिडेट जिन्हें भी इन पदों पर आवेदन करना है उनके पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए। साथ ही संबंधित आयु सीमा के मानदंड से आप पूरा कर सकते हैं।