Punjab की जनता के हित वाले 3 बिलों को राज्यपाल की मंजूरी..CM मान ने जताया आभार

पंजाब

Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) द्वारा 3 बिलों को मंजूरी मिलने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Singh Mann) ने आभार जताया है। बता दें कि पंजाब विधानसभा द्वारा पास करके भेजे गए 3 बिलों को मंजूरी देने पर सीएम मान ने राज्यपाल का धन्यवाद किया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab में मान सरकार की पहल..एक दिन में ज़मीन इंतकाल निपटाने का नया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान एक टवीट के जरिए राज्यपाल के धन्यवाद देते हुए लिखा कि पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित जी द्वारा पंजाब की विधानसभा द्वारा पास करके भेजे गए 3 बिलों को मंजूरी दे दी गई है…., जिनमें रजिस्ट्रेशन (पंजाब शोध) बिल, 2023 व जायदाद का तबादला (पंजाब शोध) बिल, भारती स्टैंप (पंजाब शोध) बिल शामिल हैं। गवर्नर साहिब का धन्यवाद …उम्मीद करते हैं कि पंजाब के बाकी सारे बिल भी जल्द मंजूर होंगे….।
बता दें कि विधानसभा में पास किए गए बिलों को लागू करने के लिए गवर्नर की मंजूरी अनिवार्य होती है। इससे पहले पहले गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित पर बिलों को मंजूरी न दिए जाने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस बार 3 बिलों को मंजूरी दिए जाने पर सीएम मान ने खुशी जताई है तथा पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित का दिल से आभार जताया है।