Google Map

Google Map: गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, छात्र नेता की कार गड्ढे में समाई

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Google Map: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गूगल मैप की एक और गलती चार छात्रों की जान पर भारी पड़ गई।

Google Map: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गूगल मैप (Google Maps) की एक और गलती चार छात्रों की जान पर भारी पड़ गई। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) के छात्र नेता और उनके तीन साथी गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए एक तालाब जैसे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे। कार पूरी तरह पानी में डूब गई, लेकिन चारों छात्रों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह अपनी जान बचा ली। देखिए वीडियो…

मंदिर दर्शन के लिए निकले थे छात्र

मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सूर्या (Surya) अपने तीन दोस्तों आदित्य, अनुज और आशुतोष के साथ अंबाला के शाहबाद में स्थित महर्षि मार्कंडेय मंदिर के दर्शन के लिए कार से निकले थे। वे गूगल मैप के जरिए रास्ता ढूंढ रहे थे। सहारनपुर से आगे बढ़ते ही गूगल मैप ने उन्हें गलत दिशा में ले जाकर एक तालाब जैसे पानी से भरे गड्ढे की ओर भेज दिया।

ये भी पढ़ेंः AI: AI करवा रहा है मरे हुए रिश्तेदारों से बात, यकीन ना हो तो खबर पढ़ लीजिए

कैसे हुआ हादसा?

कार चला रहे आदित्य ने कहा कि सहारनपुर से निकलने के बाद उन्होंने गूगल मैप (Google Maps) पर अंबाला की लोकेशन डाली। सिरोही पैलेस के पास मैप ने एक रास्ता दिखाया, जिसे फॉलो करते ही उनकी ब्रेजा कार अचानक पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी। देखते ही देखते कार पूरी तरह पानी में डूब गई। संकट की इस घड़ी में चारों छात्रों ने हिम्मत नहीं हारी और कार का दरवाजा खोलकर छत पर चढ़ गए। वहां से उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई।

Pic Social Media

राहगीरों और पुलिस ने बचाई जान

छात्रों की आवाज सुनकर आसपास के राहगीर और पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद सूर्या, आदित्य, अनुज और आशुतोष को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में ट्रैक्टर की मदद से डूबी हुई कार को भी तालाब से खींचा गया। पुलिस ने चारों छात्रों की सेहत की जांच की और उनके वाहन की मरम्मत के बाद उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

एसडीएम और पुलिस ने दी जानकारी

सूर्या ने घटना की सूचना डायल 112 और पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी को दी। सरसावा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार और एसडीएम सुबोध कुमार ने कहा कि गूगल मैप के गलत रास्ते के कारण यह हादसा हुआ। सभी चार युवक सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि गूगल मैप के निर्देशों के कारण कार गलत दिशा में चली गई और पानी से भरे तालाब में जा गिरी।

ये भी पढ़ेंः Online Gaming Apps: ड्रीम-11 जैसे ऑनलाइन गेम्स खेलने पर लाखों का जुर्माना और जेल भी!

गूगल मैप की गलतियां बनीं चिंता का विषय

यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप (Google Maps) की गलती से कोई हादसा हुआ हो। देशभर में कई बार लोग गूगल मैप के गलत निर्देशों के कारण दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में बरेली में भी गूगल मैप के कारण एक कार अधूरे पुल से नदी में गिर गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाएं नेविगेशन ऐप्स की विश्वसनीयता और सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं।