Google

Google: एक सीनियर प्रोग्रामर ने एक झटके में छोड़ दी गूगल की 3.40 करोड़ की नौकरी, वजह सुनकर चौंक जाएंगे

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Google की एक सीनियर प्रोग्राम मैनेजर ने 3.40 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज को ठुकराकर सभी को चौंका दिया।

Google: आज जहां लोग करोड़ों के पैकेज के पीछे भाग रहे हैं, वहीं गूगल (Google) की एक सीनियर प्रोग्राम मैनेजर (Senior Program Manager) ने सबको चौंकाते हुए 3.40 करोड़ रुपये सालाना की नौकरी छोड़ दी। यह फैसला इसलिए और भी चौंकाने वाला है क्योंकि इस महिला कर्मचारी ने यह कदम किसी करियर प्रॉब्लम (Career Problem) या काम के बोझ के कारण नहीं, बल्कि एक बेहद निजी और भावनात्मक वजह से उठाया। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?

काम नहीं, वक्त की कमी बनी वजह

गूगल (Google) के ज्यूरिख ऑफिस में काम कर रही सीनियर प्रोग्राम मैनेजर फ्लोरेंस पोइरेल (Florence Poirel) ने यह नौकरी इसलिए छोड़ी क्योंकि वे अपनी करीबी पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पा रही थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह एक संतुलित और अर्थपूर्ण जीवन जीना चाहती थीं, जिसमें वे अपने प्रियजनों के साथ अधिक समय बिता सकें।

कॉर्पोरेट लाइफ से नहीं थीं परेशान

37 वर्षीय फ्लोरेंस पोइरेल (Florence Poirel) ने यह साफ किया कि उन्होंने नौकरी किसी असंतोष या थकान की वजह से नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने नौकरी छोड़ी, तब मैं बिलकुल थकी हुई नहीं थी। मेरी टीम खुशमिज़ाज थी और काम भी अच्छा चल रहा था, लेकिन मुझे ज़िंदगी को लेकर क्लैरिटी नहीं थी।’ उन्होंने कहा कि उन्हें यह महसूस हुआ कि ‘जिन लोगों से मैं प्यार करती हूं, उनके साथ बिताया गया समय सबसे ज़्यादा मायने रखता है।’

Pic Social Media

पार्टनर के साथ बिताना चाहती थीं समय

फ्लोरेंस के मुताबिक, उनके पार्टनर भी गूगल में काम करते हैं और उनसे 17 साल बड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं उनके साथ समय बिताने के लिए रिटायरमेंट तक इंतज़ार नहीं कर सकती थी।’ यह सोच ही उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट बन गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

10 साल से ज्यादा का सफल करियर

गूगल में अपने एक दशक से अधिक के करियर में फ्लोरेंस ने यूरोप के विभिन्न ऑफिसों में काम किया। उन्होंने डबलिन से शुरुआत की और बाद में ज्यूरिख शिफ्ट हो गईं। साल 2024 तक उनकी सालाना सैलरी करीब $3.9 लाख (लगभग 3.40 करोड़ रुपये) थी।

FIRE मूवमेंट से मिली प्रेरणा

फ्लोरेंस को जब FIRE मूवमेंट (Financial Independence, Retire Early) के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपनी ज़िंदगी की प्राथमिकताओं पर दोबारा विचार करना शुरू किया। यह एक ऐसा आंदोलन है, जिसमें लोग जल्दी आर्थिक स्वतंत्रता हासिल कर जल्दी रिटायरमेंट की योजना बनाते हैं।

रिटायरमेंट के लिए बचाए 12.6 करोड़

जनवरी 2024 तक फ्लोरेंस ने $1.5 मिलियन (करीब 12.6 करोड़ रुपये) बचा लिए थे, जो उनके ‘मिनी रिटायरमेंट’ के लिए काफी थे। कुछ ही महीनों बाद, अप्रैल में, उन्होंने और उनके साथी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और कम से कम 18 महीने की लंबी छुट्टी पर निकल पड़े।

Pic Social Media

अब जी रही हैं सपनों की जिंदगी

अब फ्लोरेंस अपनी जिंदगी का आनंद ले रही हैं। वह ज्यूरिख झील में तैरने जाती हैं, घूमती हैं और महिलाओं को करियर संबंधी सलाह देती हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी सैलरी छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन उन्हें अपनी पुरानी नौकरी या रूटीन की कोई कमी महसूस नहीं होती।

ये भी पढ़ेंः CEO: सिर्फ़ 19 साल में इस लड़के ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, गूगल ने भी माना लोहा

‘ज़िंदगी बहुत छोटी और खूबसूरत है’

अपने फैसले को लेकर फ्लोरेंस ने कहा, ‘मुझे लगता था कि मैं बहुत जल्दी बोर हो जाऊंगी, लेकिन अब डेढ़ साल हो गया है और मुझे ऐसा कभी नहीं लगा।’ उन्होंने कहा, ‘ज़िंदगी बहुत छोटी और खूबसूरत है कि आप इसे ज़्यादातर काम में बिता दें, जबकि आप इसे ऐसे लोगों और अनुभवों के साथ बिता सकते हैं जो आपको सचमुच खुश करते हैं।’