Good News

Good News: वाह राउल वाह, 16 की उम्र में पिता को दी नौकरी

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

फ्री में बांट रहे हैं एआई का ज्ञान

Good News: केरल के 16 साल की उम्र में राउल जॉन अज़ू (Raul John Azu) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में बड़ा नाम बना लिया है। अपनी स्टार्टअप कंपनी (Start-Up Company) की स्थापना कर उन्होंने 10 से ज्यादा एआई टूल्स (AI Tools) तैयार किए। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी ही कंपनी में अपने पिता को नौकरी देकर मिसाल पेश की है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

बचपन से शुरू हुआ एआई का सफर

राउल (Raul) की एआई की यात्रा तब शुरू हुई, जब वह महज 6 साल के थे। छोटी उम्र में ही उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बारीकियां सीखना शुरू कर दिया था। आज, 16 साल की उम्र में उन्होंने अपना खुद का रोबोट ‘मी-बॉट’ बना लिया है। इसके अलावा, वे अब तक 10 से ज्यादा एआई टूल्स बना चुके हैं, जो लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं।

फ्री में बांट रहे हैं एआई का ज्ञान

राउल का मानना है कि तकनीक का लाभ सभी तक पहुंचना चाहिए। इसी सोच के साथ वे अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनलों के माध्यम से एआई से जुड़ी जानकारी फ्री में साझा करते हैं। वे युवाओं को सिखाते हैं कि एआई का उपयोग करके काम को आसान और तेज कैसे बनाया जा सकता है। उनका कहना है कि इनोवेशन कोई शौक नहीं, बल्कि एक आदत होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Indigo Offer: इंडिगो का लूट लो ऑफर, सिर्फ 1299 रुपए में बुक करें टिकट

प्रोजेक्ट जस्टईज़ समाज के लिए तकनीक

राउल जॉन अज़ू (Raul John Azu) ने केरल और दुबई सरकारों के सहयोग से प्रोजेक्ट जस्टईज़ शुरू किया है, जिसका लक्ष्य एआई-आधारित पब्लिक टूल्स विकसित करना है। इन टूल्स का उद्देश्य सामाजिक समस्याओं का समाधान करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत एक विशेष बॉट भी बनाया जा रहा है, जो आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों को रियल-टाइम जानकारी और दिशा-निर्देश प्रदान करेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लोकप्रियता से ज्यादा मकसद पर ध्यान

जहां आज के कई युवा स्टार्टअप्स फंडिंग और प्रसिद्धि के पीछे भागते हैं, राउल का नजरिया इससे अलग है। वे कहते हैं कि स्टार्टअप का असली उद्देश्य लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना है, न कि केवल लोकप्रियता हासिल करना। उनकी कंपनी आर्म टेक्नोलॉजीज (Arm Technologies) ऐसे स्मार्ट टूल्स विकसित कर रही है, जो तकनीक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ-साथ नेतृत्व और सहानुभूति का उदाहरण पेश करते हैं।

ये भी पढ़ेंः Corona: AI बनेगा कोरोना जैसी महामारी की वजह! टेक कंपनियों में हड़कंप

भविष्य के लिए प्रेरणा

राउल जॉन अज़ू (Raul John Azu) सिर्फ 16 साल की उम्र में यह साबित कर रहे हैं कि उम्र कोई बाधा नहीं है, जब बात नए विचारों और इनोवेशन की हो। उनका सफर इस बात का जीता-जागता सबूत है कि भारत और विश्व का एआई भविष्य उन युवाओं के हाथों में सुरक्षित है, जो हिम्मत और समझदारी के साथ नए रास्ते बना रहे हैं।