Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के निवासी काफी समय से गंगाजल सप्लाई (Ganga Water Supply) का इंतजार कर रहे हैं। अब उनका इंतजार जल्द ही पूरा होने वाला है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नोएडा एक्सटेंशन यानी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 14 सेक्टरो में गंगा जल की सप्लाई करने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि जून तक गंगा जल की सप्लाई ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को मिलने लगेगी।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः गौतमबुद्ध नगर में चुनाव के बाद भी डॉ. महेश शर्मा का अंदाज़ नहीं बदला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण ने मार्च 2023 तक ग्रेटर नोएडा और नोएडा 58 सेक्टर में गंगा जल सप्लाई की परियोजना बना ली थी। वहीं ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में घरों तक पानी पहुंच गया था। लेकिन क्षतिग्रस्त पाइपलाइन और आसपास के क्षेत्र में भूमिगत जलाशयों की कमी के कारण से नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) में पानी पहुंचाने में देरी हो गई। प्राधिकरण ने अब आईआईटी कानपुर को परियोजना में देरी के मुद्दों पर विचार करने और जल्द एक रिपोर्ट सौपने के लिए नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ेंः गायक लोकेश गर्ग का नया गाना ‘राम को लाने वाले आएंगे’ रिलीज़
गंगाजल सप्लाई की पूरी उम्मीद
इस पूरे मामले पर ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के अतिरिक्त सीईओ आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि हमने सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी कानपुर से तकनीकी सहायता की मांग की है। जिससे भूमिगत जलाशय तैयार होने तक परियोजना में कोई और समस्या ना आए। उन्होंने आगे कहा कि हमें जून तक नोएडा एक्सटेंशन के 14 सेक्टर में गंगाजल आपूर्ति की पूरी उम्मीद है।