Paytm का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

TOP स्टोरी Trending

Paytm: पेटीएम का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई है। आपको बता दें कि काफी समय से संकट का सामना कर रहे पेटीएम पेमेंट्स बैंक पेटीएम ब्रांड (Paytm Brand) की मदर कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने मेन बैंक अकाउंट को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक (Axis Bank) में ट्रांसफर कर दिया है कंपनी ने यह फैसला पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों में जमा और लेनदेन 15 मार्च के बाद रोकने के आरबीआई के आदेश के बाद ली है। एक खबर के अनुसार कंपनी ने शेयर बाजार (Share Market) को इसकी सूचना दी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Paytm FASTag अकाउंट को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफ़र करने का पूरा प्रोसेस जानिए

Pic Social media

काफी हद तक साफ हो स्थिति

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटीएम का नोडल खाता या मेन अकाउंट एक मास्टर अकाउंट है जिसमें उसके सभी ग्राहकों, व्यापारियों के लेनदेन का निपटान किया जाता है। इससे पहले पेटीएम अपनी सहयोगी यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के पास अपने मुख्य खाते का संचालन कर रही है। आरबीआई की निर्देशों के बाद पेटीएम के सही ढंग से संचालन को लेकर भी कई तरह के प्रश्न उठने लगे थे। लेकिन कंपनी के मेन अकाउंट को हटाकर एक्सिस बैंक के पास ले जाने से स्थिति काफी हद तक साफ कर दी है। इस कदम से 15 मार्च के बाद भी पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन चलती रहेगी।

जारी रहेगा लेनदेन

पेटीएम ने एक बयान में बताया है कि कंपनी ने पहले की तरह दुकानदारों के बिना किसी परेशानी के लेनदेन को जारी रखने के लिए अपने मेन अकाउंट को एक्सिस बैंक में (एक एस्क्रो खाता खोलकर) ट्रांसफर कर दिया है। इससे नए खाते के पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ जुड़े खाते की जगह लेने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया कि वन97 कम्यूनिकेशंस के पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) पहले से ही एक्सिस बैंक की सेवाओं का प्रयोग कर रही है।
आरबीआई ने कहा है कि पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम पीओएस टर्मिनल अगर पीपीबीएल की जगह पर दूसरे बैंकों से जुड़ जाते हैं तो वे 15 मार्च के बाद भी काम करते रहेंगे।