Noida से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई। गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को 2 चरणों में पूरा किया जाएगा।
Noida to Gurugram: नोएडा से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई। गुरुग्राम मेट्रो परियोजना (Gurugram Metro Project) को 2 चरणों में पूरा किया जाएगा, और इसके निर्माण कार्य अगले साल के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है। यह जानकारी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि सामान्य सलाहकार के लिए अनुबंध फरवरी के अंत तक आवंटित होने की संभावना है, जबकि सिविल निर्माण (Civil Construction) के लिए निविदाएं भी अगले साल फरवरी तक जारी की जाएंगी।
ये भी पढ़ेः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट के लिए कहां-कहां से चलेगी ई-बसें..लिस्ट देख लीजिए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
27 एलिवेटेड स्टेशन होंगे
GMRL के मुताबिक, गुरुग्राम मेट्रो विस्तार परियोजना (Gurugram Metro Extension Project) में कुल 28.5 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी, जिसमें 27 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इस परियोजना की लागत 5,452 करोड़ रुपये अनुमानित है। जीएमआरएल, जो हरियाणा सरकार का एक विशेष प्रयोजन वाहन है, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर हब तक मेट्रो विस्तार को क्रियान्वित करेगा।
GMRL के अधिकारी का बयान
GMRL के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें सामान्य सलाहकार की निविदा के लिए आठ कंपनियों से बोलियां प्राप्त हुई हैं, जो पूरी मेट्रो परियोजना को क्रियान्वित करेंगी। यह टेंडर और काम अत्यधिक तकनीकी और जटिल है और बोली का तकनीकी विश्लेषण निदेशकों की एक टीम द्वारा किया जाएगा, जिसे हम जल्द ही नियुक्त करेंगे। टेंडर (Tender) फरवरी के अंत तक प्रदान कर दिया जाएगा।’
मेट्रो का विस्तार 2 चरणों में होगा
गुरुग्राम मेट्रो विस्तार परियोजना (Gurugram Metro Extension Project) का सिविल निर्माण 2 चरणों में होने की संभावना है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 9 तक मेट्रो निर्माण किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में सेक्टर 9 से साइबर सिटी तक मेट्रो (Metro) का विस्तार किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, इन परियोजनाओं के लिए दो टेंडर फरवरी के अंत तक जारी किए जाने की संभावना है, और मेट्रो निर्माण भी अगले साल के मध्य तक शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ेः New Year Celebration: दिल्ली में न्यू ईयर पार्टी मनाने वालों के लिए बड़ी खबर
इसके साथ ही, हरियाणा सरकार (Haryana Government) मेट्रो डिपो के लिए विस्तृत डिजाइन सलाहकार नियुक्त करने के लिए निविदा जारी करेगी। पहले इस डिपो को सेक्टर 101 में बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे सेक्टर 33 में बनाने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 24 दिसंबर को गुरुग्राम मेट्रो (Gurugram Metro) विस्तार परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

