नोएडा एलिवेटेड रोड को लेकर अच्छी खबर आ गई

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा एलिवेटेड रोड को लेकर अच्छी खबर आ गई। नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक का एलिवेटेड मार्ग (Elevated Route) पर मरम्मत का काम पूरा हुआ। एलिवेटेड रोड पर जारी रि-सरफेसिंग (Re-Surfacing) और सेकंड लेयर का कार्य पूरा हो चुका है। इस एलिवेटेड रास्ते को पहले की तरह खोल दिया गया है। आपको बता दें नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाला एलिवेटेड रोड (Elevated Road) मरम्मत के कारण आने-जाने वाले एक रास्ते को 45 दिन तक के लिए बंद कर दिया गया था।
ये भी पढ़ेः देखते-देखते नोएडा की ये IT कंपनी आग की लपटों में घिरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक एलिवेटेड मार्ग (Elevated Road) पर जारी रि-सरफेसिंग और सेकंड लेयर का कार्य पूरा हो चुका है। सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक एलिवेटेड मार्ग पर अब वाहन पहले की तरह 24 घंटे आवाजाही कर सकेंगे। सेक्टर 18 से सेक्टर 62/मॉडल टाउन/एनएच-9/ गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। सेक्टर 61 से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले एलिवेटेड मार्ग पर रात 11:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक पूर्व की तरह यातायात का डायवर्सन रहेगा।

2 चरणों में हुआ काम

ये काम 2 चरणों में हुआ है। पहले चरण में सेक्टर 18 से एनटीपीसी (NTPC) तक रि-सरफेसिंग का कार्य किया गया है। जिसके चलते सेक्टर 18 से सेक्टर 61 की ओर जाने वाले एलिवेटेड रोड पर सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक यातायात का आवागमन बंद रहा। इस दौरान एनटीपीसी से सेक्टर 60 तक यातायात का आवागमन पहले की तरह जारी रहा। सेक्टर 18 से रि-सरफेसिंग (मरम्मत) का काम शुरू होने के कारण एलिवेटेड रोड के ट्रैफिक को नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 45 दिनों के लिए रूट डायवर्ट किया था।

Pic Social Media

इससे एलिवेटेड मार्ग रोड (Elevated Route Road) से नीचे सेक्टर 31, 25 चौक और सेक्टर 18 अंडरपास में यातायात का दबाव रहा। इसी वजह से 45 दिन के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया था। सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक की एलिवेटेड सड़क की मरम्मत का कार्य 7 अप्रैल से शुरू हुआ था।