Google Chrome जल्द ही एक कमाल का नया फीचर ला रहा है।
Google Chrome: Google Chrome यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। Google Chrome दुनिया का सबसे फेमस वेब ब्राउजर में से एक है। वहीं आपकी ऑनलाइन सिक्योरिटी (Online Security) को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी एक कमाल का नया फीचर ला रही है। जिसकी मदद से ब्राउजर (Browser) में सेव किए गए पासवर्ड और भी ज्यादा सिक्योर हो जाएंगे। पढ़िए पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः अजब-गजब..इस गांव में हर आदमी के पास है अपना Private Jet
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि जल्द ही Google एक ऐसा फीचर ला रहा है जिसके बाद सेव किए गए पासवर्ड (Password) को एंटर करने के लिए पहले आपको फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन से खुद को वेरीफाई करना होगा। तभी आप सेव किए गए पासवर्ड का यूज कर पाएंगे।
इस नए फीचर में क्या है खास?
आजकल, हैकर्स आपके सेव किए गए पासवर्ड (Password) को चुराने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। इस नए फीचर से, आपकी पासवर्ड सिक्योरिटी और मजबूत हो जाएगी। अब, आपके पासवर्ड तक पहुंच पाने के लिए हैकर्स को न सिर्फ आपके डिवाइस तक पहुंच हासिल करनी होगी, बल्कि आपको भी अपना फिंगरप्रिंट या चेहरा स्कैन करना होगा।
जानिए यह फीचर कैसे करता है काम?
यह फीचर अभी Google Chrome के कैनेरी बिल्ड में उपलब्ध है। कैनेरी बिल्ड एक एक्सपेरिमेंटल वर्जन होता है जिसमें नए फीचर्स को आज़माया जाता है। कैनेरी बिल्ड इंस्टॉल करने के बाद, आपको Chrome के एड्रेस बार में “chrome://flags” टाइप करना होगा और फिर “biometric-auth-identity-check” नाम के फ़्लैग को ऑन करना होगा। अब जब आप किसी वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे, तो Chrome आपसे आपका फिंगरप्रिंट या चेहरा स्कैन करने के लिए कहेगा।
ये भी पढ़ेः PF खाते में कितना बैलेंस है, जाने के लिए करें ये काम
ये फीचर जल्द स्टेबल वर्जन में मिलेगा
यह फीचर आपके सेव किए गए पासवर्ड (Password) को हैकर्स से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। वहीं, फिंगरप्रिंट या फेस ID का इस्तेमाल करना पासवर्ड टाइप करने से कहीं ज्यादा आसान है। फिलहाल, यह फीचर केवल Chrome के कैनेरी बिल्ड में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे Chrome के स्टेबल वर्जन में भी लाया जा सकता है।
Chrome में कई नए फीचर्स को भी किया ऐड
Microsoft Edge जैसे अन्य ब्राउजर में ये फीचर पहले से उपलब्ध है। Google ने हाल ही में Chrome में कई नए फीचर्स को भी ऐड किया है, जैसे कि Google Lens Integration, Tab Compare फीचर और AI Powered हिस्ट्री सर्च।