Supertech-1 मेहनत रंग लाई..आंदोलन खत्म होने को आया!

दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

बड़ी और अच्छी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 से आ रही है। जहां अपनी मांगों को लेकर पिछले 39 दिनों से चला आ रहा आंदोलन नतीजे पर पहुंचने के बिल्कुल करीब आ गया है।

आज आंदोलनकारियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण  में 3 घंटे की मैराथन मीटिंग हुई। जिसमें विधायक तेजापाल नागर, सुपरटेक के जीएम नीतीश अरोड़ा, ओएसडी(बिल्डर) सौम्या श्रीवास्तव, NPCL से तरुण चौहान, एसीपी रमेश चंद्र, बिसरख थानाधिकारी भरत सिंह, दीपक यादव(जनप्रतिनिधि) समेत आंदोलनकारियों का बड़ा दल मौजूद था।

मीटिंग के अहम प्वाइंट्स

  1. NPCL इंफ्रास्ट्रक्चर दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।
  2. फिलहाल 1 किलोवाट बिजली की कीमत 10 हजार रुपए+GST तय की गई है।
  3. ओपन कार पार्किंग फिलहाल मुफ्त में दी जाएगी। हालांकि पार्किंग कहां दी जाएगी इसका फैसला Facility टीम की तरफ से किया जाएगा।  

 

आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों के साथ ही एक कमेटी बनाने की भी मांग की। जिसमें बिल्डर, NPCL, विधायक प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि, स्थानीय निवासी और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहेंगे। ताकि किसी भी तरह की समस्याओं पर फौरी तौर पर ध्यान दिया जा सके।

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News