Chandigarh News: चंडीगढ़ से अच्छी खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़ सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (GMSH) की इमरजेंसी को रेनोवेट किया जाएगा। पिछले दिनों 20 बेड का पीडियाट्रिक अस्पताल बनने के बाद यहां पर जगह खाली हो गई थी। अभी उसमें 70 बेड की क्षमता है। उसको भी बढ़ाया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः PSEB ने नए सेशन के लिए जारी किए आदेश, 5वीं, 8वीं और 12वीं में जुलाई तक एडमिशन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
चंडीगढ़ सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (GMSH) की इमरजेंसी को रेनोवेट किया जाएगा। पिछले दिनों 20 बेड का पीडियाट्रिक अस्पताल बनने के बाद यहां पर जगह खाली हो गई थी। अभी उसमें 70 बेड की क्षमता है। उसको भी बढ़ाया जाएगा। विभाग इसके लिए कई बैठक कर चुका है। क्योंकि जिस समय इस अस्पताल (Hospital) को बनाया गया था, उस समय मरीजों की संख्या बहुत कम थी। लेकिन अब लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
GMSH-16 को 50 के दशक में बनाया गया था, लेकिन मरीजों को शिफ्ट करने की समस्या होने के कारण इसकी रेनोवेशन नहीं हो पाई थी। इसको देखते हुए अब इसे रेनोवेट (Renovate) किया जा रहा है। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि काफी वक्त से इमरजेंसी की रेनोवेशन और मरीजों की क्षमता बढ़ाने की सोच रहे हैं, लेकिन मौजूदा बेड को शिफ्ट करने की समस्या आ रही है।
इस साल कैंपस में बच्चों के लिए अलग से 20 बेड का पीडियाट्रिक सेंटर (Pediatric Center) शुरू हो गया है। इससे अब इमरजेंसी में बेडों की संख्या बढ़ गई है। इमरजेंसी में इस वक्त 70 बेड की व्यवस्था है।
OPD में हर रोज आते हैं 2500 से 3000 मरीज
इस अस्पताल की ओपीडी (OPD) में हर रोज 2500 से 3000 मरीज दिखाने के लिए आते हैं। अकेले गायनी ओपीडी में 300 से 400 मरीज होते हैं। जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा नंबर है। जगह की कमी की वजह से यहां पर एडवांस गायनी सेंटर नहीं बन पा रहा है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन (Chandigarh Administration) को प्रपोजल भेजा हुआ है। जैसे ही प्रशासन की तरफ से इसे मंजूर किया जाता है, तो इस पर भी काम होगा।