Ludhiana

Ludhiana के लोगों के लिए अच्छी खबर, NH-44 के दूसरी तरफ बनेगा अंडरपास!

पंजाब
Spread the love

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद संजीव अरोड़ा

Ludhiana News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) राज्य के विकास के लिए लगातार नए रास्ते तलाश रही है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, सांसद अरोड़ा ने लुधियाना में कई नए सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: डिपो होल्डर्स को मान सरकार का बड़ा तोहफा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने केंद्रीय मंत्री से लुधियाना में NH 44 को पार करते हुए ढंडारी रेलवे स्टेशन से एक व्हीकल अंडरपास (VUP) और शहर की 7 प्रमुख जगहों पर VUP और लाइट व्हीकल अंडरपास (LVUP) के निर्माण की मांग की।

उन्होंने बताया कि लुधियाना (Ludhiana) के औद्योगिक क्षेत्र से भारी माल यातायात निकलता है, जिससे लगातार ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही पैदल यात्रियों और अन्य यात्रियों को भी परेशानी हो रही है।

तुरंत रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश

सांसद अरोड़ा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) से अनुरोध किया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को अंडरपास (Underpass) निर्माण के लिए क्षेत्र की पहचान और मार्किंग करने का निर्देश दिया जाए। मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इस प्रोजेक्ट के लिए तुरंत एक व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ेः 2 दिसंबर से महिलाओं से संबंधित जागरूकता कैंपों की शुरुआत: डॉ. बलजीत कौर

इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी

सांसद अरोड़ा का मानना है कि इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या में कमी आएगी, सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।