R. K. Arora: सुपरटेक के मालिक आर के अरोड़ा और उनके परिवार के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुपरटेक के चेयरमैन (Chairman Supertech) आर के अरोड़ा (R. K. Arora) की अंतरिम जमानत एक बार फिर से आगे बढ़ गयी है। पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को मेडिकल आधार पर अरोड़ा की अंतरिम जमानत (Interim Bail) छह हफ्ते के लिए बढ़ा दी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः NCR के इस इलाक़े में सस्ते फ्लैट की स्कीम..जल्दी से रेट देख लीजिए
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) देवेंद्र कुमार जांगला ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत बढ़ाने का निर्णय दिया है। कोर्ट ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल और कैलाश अस्पताल के मेडिकल रिकॉर्ड से साफ होता है कि वह कई बिमारियों से ग्रस्त हैं। कोर्ट ने कहा कि भारतीय संविधान के मुताबिक चिकित्सा का अधिकार सभी के लिए है। किसी भी सजा प्राप्त कैदी को चिकित्सा के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने अरोड़ा (R. K. Arora) की ओर से दायर किए गए अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए छह हफ्ते का विस्तार दिया है। अरोड़ा ने अपने याचिका में अपनी अंतरिम जमानत 90 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की थी। सुपरटेक के चेयरमैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जून 2023 में गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा के ये 19 गांव बनेंगे स्मार्ट..यीडा देगी शहर जैसी सुविधा
कौन हैं आरके अरोड़ा
आरके अरोड़ा एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, लेकिन उन्होंने कुछ ही सालों में अरबों की संपत्ति बना ली। अरोड़ा ने एक-दो नहीं बल्कि 34 कंपनियां खड़ी की । रियल एस्टेट के अलावा उन्होंने सिविल एविएशन, कंसलटेंसी, ब्रोकिंग, प्रिंटिंग, फिल्म्स, हाउसिंग फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन से उनकी कंपनी जुड़ी है। आरके अरोड़ा का कारोबार फ्लैट से लेकर कब्रिस्तान तक फैला है। एक आम आदमी से जाने-माने बिल्डर बनने के सफर की शुरुआत 7 दिसंबर 1995 को हुई। जब उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सुपरटेक की नींव रखी। देखते ही देखने उन्होंने 12 शहरों में रियल स्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। दिल्ली, मेरठ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स शुरू कर दिया।