अमृतसर से मलेशिया जाने वाले मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज़..हफ्ते में 4 दिन उड़ेगी फ्लाइट

पंजाब

Punjab News: अमृतसर से मलेशिया जाने वाले यात्रियों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। बता दें कि मलेशिया एयरलाइंस (Malaysia Airlines) की तरफ से अमृतसर कुआलालंपुर (Amritsar Kualalumpur) की फ्लाइट अब हफ्ते में चार दिन चलाने का फैसला की है। जिससे 21000 यात्री इन दोनों देशों के बीच सफर कर पायेंगे। यह उड़ान 15 जनवरी से शुरू की जा रही है। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर से कुआलालंपुर अमृतसर की सीधी फ्लाइट 8 नवंबर को शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा ‘मालेरकोटला सूफ़ी फेस्टिवल’..तैयारियां पूरी

Pic Social Media

अभी तक यह बुधवार ओर शनिवार को चलती थी। इसे मिले भारी रिस्पॉन्स के बाद अब इसे हफ्ते में चार दिन चलाने का फैसला किया है। इस संबंध में एयरलाइंस ने अपनी साइट्स पर भी बुकिंग भी शुरू कर दी है। अब फ्लाइट हर सोमवार ओर शुक्रवार को भी चलेगी।

हफ्ते में चार दिन से 21000 यात्रियों को होगा फायदा

कुआलालुमपुर से शुरू होने वाली नई फ्लाइट रात को 11 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यहीं से जहाज फिर अगले दिन यानी मंगलवार ओर शनिवार को अमृतसर से सुबह 3.20 पर निकलेगी और 11.45 पर कुआलालंपुर पहुंचेगा। बाकी दो उड़ानें अपनी समय सारिणी के अनुसार ही रहेंगी। बुधवार ओर शुक्रवार को शाम 6.50 पर कुआलालुमपुर से रवाना होकर रात 10.10 बजे अमृतसर पहुंचती है और वापसी की उड़ान उसी दिन रात अमृतसर से 11.25 बजे रवाना होती है और सुबह 7.30 बजे मलेशिया पहुंचती है। इन फ्लाइट के साथ ही एशिया एक्स हफ्ते में चार दिन और बाटीक एयर 2 उड़ानें भी संचालित कर रही है जिसके जरिए हर महीने अमृतसर से कुआलालुपुर में 21000 यात्री लाभ लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से आ रहे यात्री

फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के ग्लोबल कनवीनर समीप सिंह गुमटाला और कनवीनर योगेश कामरा ने कहा कि इन फ्लाइट के जरिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ओर अन्य दक्षिणी-पूर्वी एशियाई मुल्कों से भारी गिनती में यात्री पहुंच रहे हैं। जिसके चलते ही इन फ्लाइट में बढ़ौतरी की गई है।
इन नई दो उड़ानें के जरिए सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड, ऑकलैंड से अमृतसर जाने के लिए यात्रियों को कुआलालंपुर के रास्ते सिर्फ 1-3 घंटों में अन्य देशों के लिए फ्लाइट मिल जायेगी। ऐसे ही बैंकॉक, फुकेट, मनीला, हांगकांग और बाली जैसे देशों की यात्रा सिर्फ 10-12 घंटे में पूरी की जा सकेगी।