Noida Metro News: आईटी कंपनियों के लिए खुशखबरी है अब इस रुट की मेट्रो पर मिलेगा वर्क स्पेस (Work Space) यूपी के नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) किराये से इतर कमाई की संभावनाएं ढूढ़ रही है। इसी के तहत एक्वा लाइन (Aqua Line) के सेक्टर 81, 83 और 101 मेट्रो स्टेशन पर आइटी कंपनियों को वर्क स्पेस दिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida से दिल्ली जाना और भी आसान..बन रहे हैं 8 नए मेट्रो स्टेशन
ये भी पढ़ेः NCR के इन दो इलाकों की चांदी..रैपिड रेल से सीधे कनेक्ट होंगे
आपको बता दें कि एमडी डा. लोकेश एम ने इन मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद कार्मशियल स्पेस का टेंडर जल्द जारी करने के लिए निर्देशित किया है। इसमें आइटी के साथ में अन्य कंपनियों को वर्क स्पेस मिलेगा। इसी के साथ मेट्रो स्टेशन पर पावर बैंक चार्जिंग सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए संबंधित कंपनियों से इओआई मांगी गई है। वहीं सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन पर एक हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र को व्यवसाय के तौर पर उपयोग किया जाएगा।
142 मेट्रो स्टेशन की लाइनों पर संचालन शुरू होगा
बता दें कि अल्फा 1 मेट्रो स्टेशन पर व्यावसायिक स्थान को गोदाम (Warehouse) के रूप में उपयोग करने के साथ में सेक्टर 142 के मेट्रो स्टेशन की लाइनों पर कियोस्क का संचालन शुरू किया जाएगा। बैठक में एमडी को व्यावसायिक प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी गई।
मेट्रो स्टेशन पर जमीन खाली
एनएमआरसी अधिकारियों की तरफ से बुधवार को प्रबंध निदेशक के समक्ष प्रस्तुतिकरण (Presentation) दिया गया। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेक्टर 81, 83, और 101 मेट्रो स्टेशन पर काफी हिस्से में जमीन खाली है। ये जमीन आईटी कंपनियों (IT Companies) को दी जाएं। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने बताया है कि आईटी कंपनियों के लिए सुनहरा अवसर है। मेट्रो स्टेशन पर ही दफ्तर खुलने के बाद कर्मचारियों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस सुविधा को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। जिससे लोगों को इसका फायदा मिल सके।
ई टेंडर होगा जल्द जारी
नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन के सभी स्टेशनों पर पावर बैंक चार्जिंग (Power Bank Charging) की सुविधा के लिए एजेंसी से 2 सप्ताह के भीतर आवेदन मांगा जाएगा। सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन पर खाली जगह के व्यावसायिक उपयोग के लिए एनएमआरसी ई टेंडर के माध्यम से आरएफपी जारी करेगा। इसी तरह अल्फा 1 मेट्रो स्टेशन पर खाली जगह के व्यावसायिक उपयोग के लिए भी ई टेंडर जारी किया जाएगा।