रियल एस्टेट को RBI की संजीवनी.. लोन महंगे नहीं होंगे, EMI भी नहीं बदलेगी

बिजनेस

Jyoti Shinde, Editor

रेपो रेट नहीं बढ़ाए जाने के कदम का रियल एस्टेट सेक्टर ने किया स्वागत

RBI से मिलकर क्रेडाई ने की थी रेट न बढ़ाने की मांग,

रेट स्थिर रखने की सराहना रियल एस्टेट उधमियों को मिली संजीवनी,

आम आदमी को भी होगा फायदा

आरबीआई (RBI) ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी हैं। RBI ने रेपो रेट नहीं बढ़ाया है। यानि की अब लोन की EMI नहीं बढ़ेगी। पिछले साल मई से आरबीआई रेपो रेट लगातार बढ़ा रहा था। वह महंगाई को काबू में करने के लिए ऐसा कर रहा था। लेकिन, करीब एक साल बाद RBI रेपो रेट बढ़ाने के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया है। यह इकोनॉमी से लेकर आम आदमी के लिए अच्छी खबर है।

रेट बढ़ाए जाने की सुगबुगाहट से बैचेन रियल एस्टेट उद्योग जगत ने गुरुवार को आरबीआई द्वारा रेपो रेट स्थिर रखने की घोषणा ने आम आदमी से लेकर रियल एस्टेट के कारोबारियों को सुकून भरी उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। पिछली बार घोषित 6.50 फीसद रेपो रेट चालू वित्त वर्ष में पहली मौद्रिक नीति की पहली तिमाही में बरकरार रखा है।

मंदी के बाद कोविड ने रियल एस्टेट सेक्टर की कमर तोड़ दी थी। पिछले साल से खरीदारों का इस सेक्टर की तरफ निवेश के लिए विशेष रुझान रहा। इस साल की पहली तिमाही भी रियल एस्टेट के लिए विशेष रही। आरबीआई द्वारा पिछ्ले साल रेपो रेट में छह बार वृद्धि की गई थी। लेकिन खरीदरों के सकारात्मक रुख के चलते डेवलपर्स रेपो रेट में छह बार हुई बढ़त को भी झेल रहे थे। लेकिन अब इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद फिर से रेपो रेट बढ़ाए जाने की आशंकाओं से रियल एस्टेट उद्यमी परेशान थे। जिसको लेकर डेवलपर्स के संगठन क्रेडाई ने आरबीआई गवर्नर से मुलाकात कर रेपो रेट नहीं बढ़ाए जाने की मांग की थी। क्रेडाई का कहना था कि रेपो रेट बढ़ने से मंदी से अभी रियल एस्टेट पर फिर से संकट के बादल छा जाएंगे और विकास की गति का पहिया धीमा पड़ जायेगा। चालू वित्तीय वर्ष में पहली बार आज आरबीआई ने मौद्रिक नीति (रेपो रेट) को पिछली बार 6.50 फीसदी पर स्थिर रखने की घोषणा की। जिससे रियल एस्टेट सेक्टर खुशी से झूम गया। क्रेडाई समेत तमाम कारोबारियों ने आरबीआई के इस कदम का स्वागत किया है। निवेशकों के लिए भी यह काफी लाभकारी खबर है और इससे बाजार को मजबूती मिलेगी।

मनोज गौड़ प्रेसिडेंट क्रेडाई एनसीआर, सीएमडी गौड़ समूह

क्रेडाई के प्रेसिडेंट और गौड़ समूह के सीएमडी मनोज गौड़ का कहना है कि हमारे अनुरोध पर विचार करते हुए रेपो रेट को स्थिर रखने के आरबीआई के फैसले का स्वागत करते हैं। पिछले आरबीआई की दर में लगातार 6 बार वृद्धि संभावित खरीदारों पर असर डाल रही थी। यदि ब्याज दरों को कम से कम 2 तिमाहियों के लिए इस स्तर पर रखा जाता है तो बाजार को और अधिक मजबूती मिलेगी। क्योंकि खरीदारों को कोई वित्तीय चिंता नहीं होगी और होम लोन पर अधिक ब्याज का भुगतान करने का डर होगा। स्थिर रेपो दर निवेशकों को और भी आसानी से प्रोपर्टी में अपना पैसा लगाने के लिए प्रेरित करेगा।

अमित मोदी, प्रेसिडेंट वेस्टर्न यूपी क्रेडाई और काउंटी ग्रुप

क्रेडाई के वेस्टर्न यूपी प्रेसिडेंट और डायरेक्टर काउंटी ग्रुप अमित मोदी का कहना है कि हम रेपो दरों को स्थिर रखने के आरबीआई के फैसले की सराहना करते हैं। हाल की बढ़ोतरी ने निवेशकों को एक तरह से बाध्य कर दिया था। रियल एस्टेट क्षेत्र फलता-फूलता रहेगा क्योंकि मध्यम-आय वर्ग होम लोन पर उच्च ब्याज का भुगतान करने के डर के बिना इस क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं। गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं की पहुंच के कारण, आवासीय और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में मांग असाधारण रूप से अधिक रही है। रेपो रेट स्थिर रहने पर निवेशक परियोजनाओं में और भी आसानी से निवेश कर सकते हैं।

अमित जैन, एमडी महागुन

महागुन ग्रुप के निदेशक अमित जैन का कहना है कि हाल के वर्षों में, ब्याज दरों में काफी वृद्धि हुई है। भले ही दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं ने ब्याज दरों में वृद्धि जारी रखी है। वर्तमान समय में आरबीआई ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का साहसी निर्णय लिया है, यह निवेशकों और उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प प्रस्तुत देता है जो घर खरीदना या निवेश करना चाहते हैं। ब्याज दर को स्थिर रखने से, भारतीय बाजार वैश्विक स्तर पर काफी अधिक प्रतिस्पर्धी और आकर्षक हो जाता है। इससे भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में वृद्धि हो सकती है।

Read:- manoj gaur Chairman, Gaurs Group, Amit jain MD Mahagun, amit modi president of CREDAI Western UP chapter county group, RBI, FDI, world economic, real estate