प्रशासन ने कंसल्टेंट के लिए लगाई बिड फाइनल, 2019 से अटका है प्रोजेक्ट
Chandigarh: चंडीगढ़ वालों के लिए अच्छी खबर है। चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल (Chandigarh PGI) और पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) के बीच अंडरपास (Underpass) बनाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए ऑनलाइन बिड (Online Bid) लगाई थी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: 200 करोड़ के इंटरनेशनल Drug रैकेट में कंदोला दंपति को 9 साल की कैद
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि यह कंसलटेंट इस अंडरपास (Underpass) की नई ड्राइंग, एस्टीमेट खर्चा और दूसरे पहेलियां पर रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को देगा। कंसलटेंट 2.36 लाख रुपए में फाइनल हो गया है। करीब 5 महीने पहले इस अंडरपास की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को पास किया गया था। इसमें 2019 में जो अंडरपास की ड्राइंग तैयार की गई थी, उसमें कुछ बदलाव किए गए थे। क्योंकि 2019 से इस प्रोजेक्ट को हेरिटेज कमेटी ने लटका दिया था।
2019 को मिली थी मंजूरी
चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) द्वारा इस अंडरपास का प्रस्ताव बनाकर चंडीगढ़ के तत्कालीन प्रशासक वीपी सिंह बदनोर को भेज दिया था। उन्होंने इस प्रस्ताव को 4 नवंबर 2019 को मंजूरी दी थी। इसके बाद काफी समय जगह तय करने और फिर करीब एक साल डिजाइन तय करने के निकल गया। इसके बाद यह अंडरपास हेरिटेज कमेटी में फंस गया। हेरिटेज कमेटी ने इसे मंजूरी नहीं दी थी। हैरिटेज कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद उसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई गई थी।
ये भी पढ़ेः सरकारी नौकरी मिलने से उत्साहित युवाओं ने CM Maan की प्रशंसा की
PGI-PU के बीच अंडरपास से मरीजों को मिलेगी राहत
यह अंडरपास पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) के पास मौजूद बस स्टॉप और पीयू गेट के बीच में बनेगा जो पीजीआई से जुड़ेगा। वर्तमान में पीजीआई (PGI) और पीयू आने जाने वाले हजारों मरीजों को गाड़ियों की आवाजाही के बीच रोजाना सड़क पार करना पड़ता है। इस दौरान उन्हें काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है। कई लोग तो हादसों का शिकार भी हो चुके हैं। इसी के चलते ही यहां अंडरपास बनाने की जरूरत पड़ी है।