अच्छी खबर..चंडीगढ़ पुलिस के अफसरों को NIA में जाने का मौका

एजुकेशन पंजाब
Spread the love

Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस के ऑफिसर के लिए अच्छी खबर है। चंडीगढ़ पुलिस के इन्वेस्टिगेशन अफसरों (Investigation Officers) को एनआईए में जाने का मौका है। बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) में जो इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हैं, वह अब रिटायर्ड (Retired) होने के बाद 5 साल तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में कांट्रैक्ट बेस पर 5 साल तक नौकरी कर सकते हैं। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Chandigarh: 1 जुलाई से लागू होंगे नए सुरक्षा कानून..जांच अधिकारियों को मिलेंगे टैबलेट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि इस संबंध में एनआईए (NIA) ने चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि एनआईए में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर 10 पोस्ट निकाली गई हैं। रिटायर्ड इंस्पेक्टर से लेकर उच्च अधिकारी कॉन्ट्रेक्ट बेस पर 5 साल के लिए नौकरी कर सकता है। 9 दिसम्बर 2020 के अनुसार रिटायर्ड पुलिसकर्मियों की पेंशन काटकर वेतन तय किया जाएगा।

इसके साथ ही मकान का किराया, चिकित्सा सुविधा, ऑफिस जाने के लिए भत्ता दिया जाएगा। सुबह साढ़े आठ से शाम छह बजे तक ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात रहना होगा। शनिवार और रविवार की छुट्टी होगी। जरूरत पड़ी तो छु‌ट्टी के दिन भी आना पड़ेगा।

इंस्पेक्टर से एसपी तक कर सकते हैं आवेदन

जांच में माहिर इंस्पेक्टर (Inspector) से लेकर एसपी (SP) तक आवेदन कर सकेंगे। 60 वर्ष की उम्र में रिटायर्ड होने के बाद अगले 5 साल तक एनआईए में नौकरी का मौका मिलेगा। एनआईए में नौकरी करने वाले इच्छुक रिटायर्ड कर्मचारी अपने दस्तावेजों के साथ नई दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित सीजीओ. कॉम्प्लेक्स के एनआईए ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद एनआईए के अधिकारी आवेदन करने वालों का इंटरव्यू लेंगे।

NIA में जा सकते हैं इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर

एनआईए (NIA) में कॉन्ट्रैक्ट बेस रिटायर्ड कर्मचारियों (Retired Employees) को केस में सुधार, साक्ष्य की कानूनी सराहना पर कौशल में सुधार के लिए और सहायता देना, जांच के दौरान इकट्ठा सूचना संग्रह की तकनीकों पर परामर्श देना, जांच पर प्रभाव डालने वाले नए मामले कानून/ कानूनी बदलाव/रिकॉर्ड अदालत के फैसले पर परामर्श व समर्थन देना और उसके संबंध में सलाह देना शामिल है। अदालत से संबंधित मामलों और प्रक्रियाओं पर जांचकर्ताओं के कौशल में सुधार के लिए परामर्श और सहायता देना होगा।

ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ में नहीं मिलेगा मुफ्त में पानी.. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बढ़ी कीमतों पर लगाई मुहर

यह डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

एनआईए (NIA) में नौकरी करने वाले अधिकारी कम से कम स्नातक की पढ़ा होना चाहिए। आवेदन करने के लिए सेवानिवृत्ति प्रमाण के लिए पीपीओ की प्रति, स्नातक स्तर की पढ़ाई के समर्थन में शैक्षिक प्रमाण पत्र या उच्च योग्यता, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र, कोई हो तो सेवानिवृत्ति के समय संबंधित विभाग द्वारा जारी किया गया अंतिम वेतन प्रमाण पत्र लगाने होंगे।

कानूनी हर पहलू का पता होना जरूरी

कानूनी दस्तावेजों (Legal Documents) के प्रारूप कौशल में सुधार पर परामर्श और सहायता देनी होगी। परामर्श एवं सहयोग देना, आपराधिक मामलों और केस रिकॉर्ड का प्रबंधन वित्तीय लेनदेन और धन शोधन के जांच कौशल में सुधार के लिए परामर्श देना और समर्थन भी देना होगा। उपलब्ध नवीनतम तकनीकी उपकरणों के साथ जांच कौशल में सुधार पर परामर्श और सहायता के अलावा सीडीआर, आईपीओआर विश्लेषण पर कौशल में सुधार और नई तकनीकी प्रगति के संबंध में सलाह देने के लिए परामर्श और सहायता देना शामिल है।