Paytm यूजर्स के लिए अच्छी और बड़ी खबर आ गई

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Paytm News: पेटीएम यूजर्स के लिए अच्छी और बड़ी खबर आ गई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से पेटीएम को बड़ी राहत मिली है। एनपीसीआई ने पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) को यूपीआई के तौर पर थार्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के तौर पर स्वीकृति दे दी है। एनपीसीआई ने पेटीएम को मल्टी बैंक मॉडल के तहत थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर यानी टीपीएपी (TPAP) के तौर पर यूपीआई पेमेंट के लिए लाइसेंस दे दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः बिना इंटरनेट चलेगा Whatsapp..नया फीचर देखकर चौंक जाएंगे!

आपको बता दें कि 15 मार्च की डेडलाइन खत्म होने से पहले पेटीएम को बड़ी राहत मिली है। पेटीएम को एनपीसीआई की ओर से गुड न्यूज मिली है। एनपीसीआई ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को यूपीआई के तौर पर थार्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के तौर पर हरी झंडी दे दी है। एनपीसीआई (NPCI) ने मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में UPI सर्विसेज देने के लिए ये मंजूरी दी है। इसके लिए 4 बैंक पेटीएम के पार्टनर बैंक यानी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के तौर पर काम करेंगे।

पेटीएम यूजर्स को मिलेगी राहत

एनपीसीआई से मिली हरी झंडी का फायदा पेटीएम यूजर्स को मिलेगा। वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (One97 Communications Limited) को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के तौर पर यूपीआई का लाइसेंस मिल गया है। यानी अब पेटीएम के यूजर्स और मर्चेंट यानी की व्यापारी बिना किसी रुकावट के पेटीएम ऐप (Paytm App) से यूपीआई ट्रांजैक्शन को जारी रख सकेंगे। आरबीआई की डेडलाइन 15 मार्च से पहले ये पेटीएम के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब 4 बैंकों की मदद से पेटीएम की यूपीआई सर्विस जारी रहेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः अबतक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा New IPhone, जल्द से जल्द करें ऑर्डर, जानिए डिटेल्स

पेटीएम से इन 4 बैंकों ने मिलाया हाथ

पेटीएम ने यूपीआई सर्विस को जारी रखने के लिए 4 बैंकों के साथ हाथ मिलाया है। थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के लिए पेटीएम ने एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक के साथ साझेदारी की है। इन बैंकों के साथ पेटीएम की यूपीआई सर्विस जारी रहेगी। ये चारों बैंक पेटीएम के पीएसपी (Payment System Provider) के तौर पर काम करेंगे।

एनपीसीआई के अनुसार यस बैंक वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (One97 Communications Limited) के लिए मौजूदा और नए यूपीआई मर्चेंट्स एक्वायरिंग बैंक के तौर पर काम करेगा। @Paytm हैंडल को यस बैंक पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। एनपीसीआई ने पेटीएम को अपने सभी मौजूदा हैंडल और मैंडेट्स को नए पीएसपी बैंकों में जल्द से जल्द माइग्रेट करने को कहा है।

बता दें कि 31 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) की अधिकांश सर्विसेस पर रोक लगाने का आदेश दिया था। आरबीआई की डेडलाइन 15 मार्च को खत्म हो रही है। आरबीआई ने सख्ती दिखाते हुए कहा था कि अगर पेटीएम (Paytm) को अपनी यूपीआई सर्विस को जारी रखनी है तो उसे किसी और बैंक से लिंक करना होगा। इसके लिए अब पेटीएम को एनपीसीआई से लाइसेंस मिल गया है। वहीं 4 बैंकों के साथ पेटीएम ने समझौता किया है।