Noida के ज़ेवर एयरपोर्ट से अच्छी और बड़ी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा के जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली उड़ान के ट्रायल के दिन पास आने वाले हैं। इसके लिए एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण कार्य जोरों पर है और रनवे के पास उड़ान से संबंधित उपकरण भी लगाने का काम चल रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI ) के अनुसार 60 मीटर चौड़े और 3900 मीटर लंबे रनवे पर इन उपकरणों के लगाने का काम बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद तय समयानुसार फरवरी में उड़ान का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बेकाबू हालात..फ़्लाइट पकड़ने वाले ख़बर पढ़ लें

Pic Social Media

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने जानकारी दी कि रनवे के पास उड़ान संबंधी उपकरण लगाए जा रहे हैं, इन उपकरणों के माध्यम से रनवे पर कौन सा विमान आ रहा है और किस दिशा से आ रहा है, समेत तमाम जानकारियां मिलती हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इन उपकरणों को लगा रही है। बहुत ही जल्दी यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

लग गए मौसम बताने वाले उपकरण

नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के अधिकारी लगातार हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं, जिससे तय समय के अन्दर ट्रायल और अक्टूबर 2024 में यात्री सेवाओं की शुरुआत की जा सके। उड़ानों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी, मौसम के आंकड़े पहले से पता करना होता है, इसके लिए उपकरण लग गए हैं। इससे मौसम के डेटा मिलने लगे हैं। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर डेटा सेंटर मॉड्यूल (Data Center Module) का भी काम चल रहा है। एयरपोर्ट के ऑपरेशनल एरिया के चारों ओर करीब 17 किमी लंबी बाउंड्रीवॉल का काम भी तेजी से चल रहा है।

टर्मिनल बिल्डिंग का पूरा

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) की टर्मिनल बिल्डिंग के ढांचे का काम करीब करीब पूरा हो गया है। इसके इंटीरियर का काम भी जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा, जिससे यह काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। इसके साथ ही एटीसी टावर के निर्माण का भी काम चल रहा है। 3900 मीटर लंबे रनवे में एक लेयर डीबीएम की डाली जा चुकी है। ऐसी अभी पांच और लेयर डाली जानी है। रनवे के दोनों छोर कंक्रीट के होंगे।